Taking advantage of the crowd in the market during the festival, they robbed their pockets; two women arrested
ग्राहक के पैसे चोरी करने के आरोप में दो महिला गिरफ्तार
Haryana News Today : त्योहारों के सीजन में बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ लगी रहती है और इसी भेद का फायदा उठाते हुए कुछ महिला एवं पुरुष खरीदारी करने आए लोगों की जेब पर हाथ साफ कर जाते हैं। पलवल पुलिस ने ग्राहकों की जेल से कैसे चोरी करने के मामले में दो महिलाओं को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस आरोपित महिलाओं से पूछताछ कर रही है कि उनके इस कार्य में और कौन-कौन साथी हैं।
शहर थाना प्रभारी रेणू शेखावत के अनुसार घोड़ी गांव के रहने वाले कर्मबीर सिंह उर्फ बाबूजी ने वह 26 अक्टूबर को बाजार से सामान खरीदने के लिए गया था। उसने सामान खरीदने के लिए पैसे जेब में रखे हुए थे। दोपहर बाद करीब तीन बजे वह कपड़े खरीदने के लिए जब गंगा वस्त्र भंडार की दुकान पर पहुंचा, उसी समय दो महिला उसके पीछे खड़ी हो गई। उक्त महिलाओं में से एक ने उसकी जेब से पैसे निकाले तो उसे शक हो गया और उसने मौके पर ही महिला को पकड़ लिया। दूसरी महिला वहां से भागने लगी तो उसे भी मौके पर ही पकड़ लिया।
पीडित ने फोन पर शहर थाना को इसकी शिकायत देकर पुलिस मौके पर बुला ली और दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया। शहर थाना के पुलिस जांच अधिकारी इमरान ने बताया कि महिलाओं की पहचान नागपुर (महाराष्ट्र) रेलवे स्टेशन के पास झुगियों में रहने वाली मीना व सावत्री बताया है। पीड़ित कर्मबीर सिंह ने इसकी लिखित शिकायत 27 अक्टूबर को दी, जिसके कारण पुलिस ने 27 को देर शाम दोनों महिलाओं के विरुद्ध चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.