Verification: b1e7fd82dbe5d790

Industrial Manufacturing Cluster : हिसार में 3 हजार एकड़ में बनेगा औद्योगिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Industrial manufacturing cluster will be built on 3 thousand acres in Hisar

हरियाणा में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नजदीक लगभग 3 हजार एकड़ में औद्योगिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) स्थापित किया जाएगा। इस पर लगभग 4680 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द ही इस परियोजना की औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस आईएमसी में भारत के साथ-साथ विदेशी कंपनियों को भी निवेश के लिए आकर्षित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद हिसार ही नहीं बल्कि हरियाणा में रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे। रोजगार के साथ-साथ यहां पर व्यापारियों को भी अधिक फायदा होगा। हिसार की उड़ान पूरे हरियाणा की उड़ान होगी। इस परियोजना के पूरा होने से प्रदेश में विकास और अधिक रफ्तार पकड़ेगा जिससे लोगों के आय के स्रोत बढ़ेंगे।

 

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या लिए फ्लाइट को रवाना कर इस एयरपोर्ट का विधिवत रूप से शुभारंभ किया था। अब हिसार एयरपोर्ट से अगले सप्ताह जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी फ्लो का शेड्यूल जारी होने की संभावना जताई जा रही है जिन्हें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी हिसार एयरपोर्ट से मैं में फ्लाइट उड़ान भर सकती हैं।

 

दिल्ली-हिसार और हिसार-अयोध्या के बीच फ्लाइट शुरू हो चुकी है और जो भी अयोध्या श्री राम नगरी जाना चाहता है वह हिसार हवाई अड्डे से जहाज में रामनगर के दर्शन कर सकता है। हवाई अड्डा शुरू होने से हिसार पहले की तुलना में और अधिक औद्योगिक क्षेत्र में प्रगति करेगा। उड़ानों की जैसे-जैसे गतिविधियां हिसार एयरपोर्ट से बढ़ती जाएंगे वैसे-वैसे हिसार के व्यापार को भी चार चांद लग जाएंगे। देसी नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी हिसार में अब व्यापार शुरू कर पाएंगे। जिससे यहां के पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार के और भी अवसर प्रदान होंगे।

 

एयरपोर्ट अथॉरिटी में हिसार एयरपोर्ट को पूरी तरह से अब अपनी निगरानी में ले लिया है। यात्रियों के सुविधाओं के लिए हिसार एयरपोर्ट पर एक कैंटीन का भी शुभारंभ किया गया है जिसमें चाय 86 रुपए कप, काफी 105 रुपए, चाऊमीन और सैंडविच के भी रेट निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा कैंटीन में मिलने वाले अन्य सामानों के भी रेट लिस्ट जल्दी ही जारी होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

 

एसडीएम ने की सरकारी स्कूलों में छापेमारी, गैर हाजिर मिले अध्यापक, गिरेगी गाज,

बरवाला क्षेत्र के गांव से युवती रात को प्रेमी संग फरार, लड़का लड़की के फोन आ रहे बंद ,

महम में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौत, हांसी पार्लर का सामान लेने गई महिला बच्चों सहित लापता,

Leave a Comment