Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar Accident News : हिसार में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मासूम बच्ची की मौत, शादी समोरोह में खाना खाने गई थी बच्ची

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar Accident News : An innocent girl died after being hit by tractor in Arya Nagar Hisar

हिसार के आर्य नगर में एक शादी समारोह में खाना खाने गई मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गई। जब परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

आजाद नगर थाना पुलिस को दिए ब्यान में चिकनवास निवासी सुभाष ने बताया कि वो आर्य नगर में बिजली की दुकान किए हुए है और शादी शुदा है। उसके तीन लड़कियां है और वो अपने परिवार सहित आर्य नगर में ही रहता है। उसके पड़ोस में शादी का कार्यक्रम था और शादी का कार्यक्रम आर्य नगर जलघर में किया गया था। उसकी सात वर्षीय बेटी दिव्या शादी में खाना खाने के लिए गई हुई थी और जब वो खाना खाकर जलघर से बाहर निकली तो पानी का टैंकर लिए हुए टै्रक्टर ने उसे टक्कर मार दी।

जिसके कारण उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी दौरान वो भी मौके पर पहुंच गया और ट्रैक्टर चालक भी मौके पर ही अपने ट्रैक्टर सहित खड़ा हुआ था। वो तुरंत ही गंभीर रूप से घायल अपनी बेटी को ईलाज के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक दिव्या के शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक बच्ची दिव्या के पिता सुभाष की शिकायत पर ट्रैक्टर ॥क्र२०ङ्क ७१७९ चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने, रॉंग साईड आकर एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

Hisar Accident News : हिसार में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मासूम बच्ची की मौत, शादी समोरोह में खाना खाने गई थी बच्ची,

जींद के व्यक्ति का कैथल में अपहरण, बरवाला में छोड़कर फरार, नगदी व मोबाइल फोन छीने,

नारनौंद अनाज मंडी में चोरी, आढ़ती की दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर चुराए 8 लाख,

Leave a Comment