Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar News live : नारनौंद में ग्रामीणों ने देर रात को हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर लगाया जाम, बुडाना गांव में कृष्णा मर्डर केस को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar News live: Villagers in Narnaund blocked the Hansi Chandigarh road late at night

Hansi News: हिसार जिले के नारनौंद में देर शाम गांव बुडाना के ग्रामीणों ने महिला की हत्या के मामले में ICICI Bank narnaund के सामने हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नरवा जी की। गांव बुडाना में पिछले 15 दिनों में दो मर्डर हो चुके हैं और अभी तक पुलिस ने एक मर्डर के भी गुत्थी नहीं सुलझाई है। इससे गुस्साए ग्रामीण सोमवार शाम को सड़कों पर आ गए और मौके पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की बात पर अड़े रहे।

नारनौंद पुलिस थाने के सामने सड़क पर जाम लगाए हुए बुडाना गांव के ग्रामीण।

हिसार जिले के गांव बुडाना में 15 दिन पहले एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को खेतों में बने कुएं में डाल दिया था और रविवार को गांव के स्टेडियम के पास महिला कृष्णा का तेज धार हथियारों से कटकर मर्डर करने के मामले में महिला के हत्यारे को पकड़ने की मांग को लेकर बारह खाप के पूर्व प्रधान सुरेश कोथ सहित बुडाना गांव के ग्रामीण सोमवार को इस मामले में डीएसपी से मिलने के लिए पहुंचे थे लेकिन डीएसपी से उचित आश्वासन नहीं मिलने के खफा ग्रामीणों ने नारनौंद पुलिस थाने के सामने हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान गांव की सैकड़ो महिलाएं व पुरुष मौके पर मौजूद रहे।

बारह खाप के पूर्व प्रधान एवं किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा कि गांव में पिछले 15 दिनों में दो मर्डर हो चुके हैं और पुलिस ने अभी तक पहले मर्डर की‌ वारदात को भी नहीं सुलझाया था कि उससे पहले ही गांव में महिला का मर्डर कर उसके शव को टुकड़ों में इधर-उधर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को अभी तक महिला का पूरा शव भी बरामद नहीं हुआ है और पुलिस अधिकारी हवा में तीर चला रहे हैं। इन दोनों ही मर्डरों से गांव की महिलाएं व पुरुष सहमे हुए हैं और इन दोनों मामलों में पुलिस की कार्य प्रणाली केवल लीपापोती वाली ही दिखाई पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इन मामलों को लेकर वह नारनौंद के डीएसपी से मिलने के लिए पहुंचे थे। परंतु डीएसपी ने उचित आश्वासन देने की बजाय उन्हें सड़क पर धकेल दिया और उन्हें जाम लगने पर मजबूर होना पड़ा।

सुरेश कोथ ने कहा कि वह दिन से ही एक मांग कर रहे हैं कि ग्रामीणों को पुलिस अधीक्षक से मिलाया जाए लेकिन पुलिस के अधिकारी इस मामले को हल्के में लेकर टालमटोल कर रहे हैं। जबकि पूरे गांव के बीच में आकर पुलिस अधीक्षक को आश्वासन देने के लिए 20 मिनट का भी सफर तय नहीं करना पड़ेगा। लेकिन पुलिस अधिकारी अपने आप को बड़ा समझते हैं और जनता के बीच में आने से कतराते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस गांव में हुई इन दोनों हत्याओं के मामले की गुत्थी को सुलझाने कठोस आश्वासन नहीं देती तब तक वह सड़क से हटने वाले नहीं है।

पुलिस ने महिला के बेटे सुशील के बयान पर गुमशुदगी का केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लगा था। रविवार को सुबह कुछ ग्रामीणों ने गांव बुडाना के जलघर के सामने नारनौंद उचाना रोड़ पर महिला का हाथ पड़ा हुआ मिला था। जो कुत्तों द्वारा नोचा गया था। उससे कुछ दूरी पर ही स्टेडियम के पास महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया।

 

इस संबंध में डीएसपी राज सिंह लालका ने बताया कि हत्या के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम में गठित की गई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही इन हत्याकांड में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों की समझाने की कोशिश की जा रही है।

Hansi News : नारनौंद में काटकर महिला की हत्या, बुडाना गांव के स्टेडियम में पड़ा मिला शव, शनिवार से थी लापता

Haryana Primary schools closed : हरियाणा के कई जिलों में प्राइमरी स्कूल बंद, हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पाबंदियां बढ़ाई

Budana krishana murder case update Budana murder case update Budana Villagers in Narnaund blocked the Hansi Chandigarh road late at night Hansi news live Hisar News live ICICI Bank narnaund narnaund police station ke samne road jaam narnaund women murder case update आधी रात को ग्रामीणों ने पुलिस थाने में किया बवाल देर रात को हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर लगाया जाम नारनौंद थाने का घेराव कर लगाया जाम नारनौंद थाने में आधी रात को बवाल नारनौंद पुलिस थाने का घेराव नारनौंद में ग्रामीणों ने लगाया हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर जाम नारनौंद में तेज धार हथियारों से काटकर महिला की हत्या नारनौंद में तेज धार हथियारों से टुकड़े टुकड़े कर महिला की हत्या नारनौंद में परिजनों ने मृतक महिला का शव लेने से किया इन्कार नारनौंद में परिजनों ने मृतक महिला का शव लेने से किया मना नारनौंद में मृतक महिला के परिजनों ने शव लेने से किया इन्कार बुडाना गांव में कृष्णा मर्डर केस को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण हरियाणा के पुलिस थाने में आधी रात को बवाल हांसी जींद रोड़ पर लगाया जाम हांसी पुलिस थाने में बवाल हिसार पुलिस थाने में आधी रात को बवाल हिसार में पुलिस थाने का घेराव कर लगाया जाम हिसार में लापता महिला की मौत का मामला हिसार में लापता महिला की हत्या का मामला हिसार में लापता महिला के मर्डर का मामला

Leave a Comment