Verification: b1e7fd82dbe5d790

बच्चा न होने पर की हत्या, भतीजे संग शव शेखपुरा गांव के खेतों में फेंका | Murdered for not having child

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Murdered for not having child, and body thrown in the fields of Sheikhpura village along with nephew

Haryana News Today : करनाल अगस्त में गांव शेखपुरा स्थित गन्ने के खेत में मिले महिला के शव के मामले में सीआइए-2 ने महिला के पार्टनर को गिरफ्तार किया है। दोनों रिलेशनशिप में थे। बच्चा न होने के कारण दोनों में झगड़ा हुआ। इसके बाद पार्टनर ने महिला का गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपित ने भतीजे संग मिलकर शव को खेतों में फेंका और पहचान मिटाने के लिए शव के चेहरे पर नमक व थिनर डाल दिया। पुलिस आरोपित को दोबारा कोर्ट में पेश करेगी। आरोपित के भतीजे की तलाश जारी है।

डीएसपी मुख्यालय नायब सिंह ने बताया कि 14 अगस्त की सुबह शेखपुरा गांव के खेत में महिला का शव मिला था। उसका चेहरा बिगाड़ा गया था। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस ने 17 अक्टूबर को

बिहार के समस्तीपुर जिले के बंबड्या फरलाल निवासी संजीत को सेक्टर- 6 से गिरफ्तार किया। मृतक महिला की पहचान पूजा कुमारी के रूप में हुई। संजीत और पूजा रिलेशनशिप में थे और दोनों किराये पर कर्ण विहार में रहते थे। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह तीन साल से पूजा के साथ रह रहा था। बच्चा न होने के कारण दोनों में 17 अगस्त की रात को झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने चुन्नी से गला घोटकर पूजा की हत्या कर दी। आरोपित ने अपने भतीजे अमित को वारदात की जानकारी दी।

दोनों ने शव को बेडशीट में बांधकर बाइक से उसे शेखपुरा गांव ले गए। यहां एक गन्ने के खेत में शव को फेंक दिया। पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर चार बोतल थिनर और पांच किलोग्राम नमक डाल दिया। इसके बाद पूजा का मोबाइल लेकर भाग निकले। सिम को तोड़कर फेंक दिया। अब पुलिस आरोपित के भतीजे की तलाश में लगी है।

Leave a Comment