Verification: b1e7fd82dbe5d790

Jind blind murder case : जींद ब्लाइंड मर्डर केस में दंपती सहित तीन गिरफ्तार, माचिस की डिब्बी ने खोल दिया राज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---
  • Three including couple arrested in Jind blind murder case, matchbox revealed the secret

Jind Haryana News Today: जींद जिले के गांव पाजू कलां के निकट असंध मार्ग पर छह दिन पहले हत्या करके शव डालने के मामले का पुलिस ने राजफाश किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक दंपती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा जिले के गांव अहमदपुर निवासी बनवारीलाल के रूप में हुई है। बनवारी लाल की सफीदों के खानसर चौक पर बनी झुग्गी-झोपड़ी में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव सिंगा निवासी अर्जुन ने शराब पीने के दौरान ईंट मारकर की थी। हत्या करने के बाद अर्जुन ने अपनी पत्नी पेमल व बहन शबनम के साथ मिलकर शव को चादर में डालकर सुई-धागे से सिलाई कर दी। असंध मार्ग किनारे डाल दिया।

पूछताछ में आरोपित अर्जुन ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ झुग्गी में रहता है। उसका सारा परिवार भीख मांगने का काम करते हैं। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश निवासी बनवारीलाल उर्फ कल्लू उनके पास आया। आरोपित अर्जुन व बनवारी लाल उर्फ कल्लू दोनों भीख में मिले पैसों से शाम को शराब पी लेते थे। लगभग छह माह पहले बनवारीलाल आरोपित अर्जुन की बहन शबनम को भागकर ले गया। कुछ दिन बाद दोनों वापस आ गए। बीते 19 नवंबर रात को अर्जुन व बनवारीलाल दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे। जिसके बाद अर्जुन की बहन को भगाने को लेकर बनवारीलाल के साथ झगड़ा हो गया।

माचिस की डिब्बी के टुकड़े पर लिखे नंबर से हुई पहचान

ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी का राजफाश करने के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया गया। जांच अधिकारी उप निरीक्षक दीपक द्वारा जांच के दौरान मृतक की जेब से माचिस की डिब्बी के टुकड़े पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला था। जिससे संपर्क करने के बाद मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा जिले के गांव अहमदपुर निवासी बनवारीलाल के रूप में हुई। उसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सीआइए स्टाफ सफीदों उप निरीक्षक कमल सिंह की टीम के सहयोग से आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां आरोपित महिला पेमल व शबनम को जेल भेज दिया। जबकि आरोपित अर्जुन को पांच दिन के रिमांड पर लिया है।

 

Leave a Comment