- Murder and robbery in youth: Arrested in old age, accused of murdering jija and sale 25 years ago and looting arrested
Haryana News Today: हरियाणा में 25 साल पहले जवानी में डंपर की लूट के बाद जीजा साले की हत्या करने के मामले में आरोपित पुलिस की नजरों से बच रहा था । लेकिन बुढ़ापे में कदम रखने के बाद आरोपित आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस महक में मैं भी खुशी का माहौल है कि उन्होंने 25 साल बाद आखिरकार यूपी के बदमाश को पकड़ ही लिया।
लूटपाट कर हत्या कर शवों को अरावली की पहाड़ियों में फेंक फरार होने वाले आरोपित को पुलिस ने 25 वर्ष बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। आरोपित मोहम्मद जफर उर्फ मुन्ना उत्तर प्रदेश के संभल के हिंदूपूरा खेड़ादीप सराय थाना नथासा का रहने वाला है। घटना के बाद से वह अपनी पहचान छुपाकर संभल में रह रहा था। कई बार उसे गिरफ्तार करने पुलिस संभल गई, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर बचता रहा।
रविवार शाम को हरियाणा पुलिस ने उसे धर दबोचा। मृतक के स्वजन को 25 वर्ष बाद अब न्याय मिलने की उम्मीद है। हालांकि, पुलिस द्वारा 25 वर्ष तक आरोपित को न पकड़ने और उस पर इनाम न घोषित करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि 1999 में तावडू के पीपाका अरावली पहाड़ियों में बेरी गांव के रहने वाले प्रहलाद डंपर चलाकर परिवार का पालन- पोषण कर रहा था। हकदारपुर पटौदी के रहने वाला उसका साला कुलदीप खलासी भी डंपर पर साथ रहता था। दोनों के शव अरावली की पहाड़ियों में बरामद हुए थे। डंपर लूट के बाद दोनों की हत्या की दी गई थी। डंपर को लूट कर बदमाश ले गए थे। तब अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था।
घटना के करीब एक साल बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लूटे गए डंपर को उत्तर प्रदेश के संभल निवासी मोहम्मद जफर उर्फ मुन्ना के ठिकाने से बरामद किया था। आरोपित मुन्ना पुलिस को चकमा देते हुए अपनी गिरफ्तारी से बचता रहा। वर्ष 2001 में मोहम्मद जफर उर्फ मुन्ना को अदालत ने फरार घोषित कर दिया।
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित मोहम्मद जफर उर्फ मुन्ना सवारी के इंतजार में तावडू नगर के पटौदी चौक पर खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान उपरोक्त मोहम्मद जफर के रूप में हुई। पुलिस उससे पता लगा रही है कि घटना के उसके साथ और कौन-कौन था।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.