Morning News bulletin Haryana : Haryana Election results का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, नायब सैनी का शपथग्रहण आज, हुड्डा समर्थक विधायकों की मीटिंग से सैलजा गुट में खलबली
Morning News Bulletin Haryana: Haryana Election results matter reaches Supreme Court, Naib Saini’s swearing-in today, meeting of Hooda supporting MLAs creates panic in Selja faction
CM नायब सैनी का शपथग्रहण समारोह आज, पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में लेंगे नायब सैनी शपथ, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद, मंत्री बनने वाले विधायकों के घर बजी घंटी, पीएम मोदी भी करेंगे शपथग्रहण समारोह में शिरकत। शपथग्रहण समारोह के बाद भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चंडीगढ़ में पीएम मोदी की मीटिंग।
BSNL ला रही सैटेलाइट नेटवर्क: बिना सिम के होगी कॉलिंग, एयरटेल-जियो की बढ़ी चिंता
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द ही भारतीय टेलीकॉम बाजार में एक बड़ा बदलाव लाने जा रहा है। कंपनी सैटेलाइट नेटवर्क पर आधारित एक नई सेवा लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे बिना सिम के कॉलिंग की जा सकेगी।
कानून अब अंधा नहीं…
न्याय की देवी की नई मूर्ति की आंखों से हटी पट्टी।
जिसमें आंखों से पट्टी हटाकर और हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब दी गई है।
मूर्ति में तराजू अभी भी न्याय का प्रतीक बना हुआ है।
CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने इन बदलावों का उद्देश्य बताया कि कानून अंधा नहीं है।
पुरानी मूर्ति में दिखाया गया अंधा कानून और सजा का प्रतीक आज के समय के हिसाब से सही नहीं था, इसलिए ये बदलाव किए गए हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है कहा
हरियाणा में 8.30 AM पर हमारी काउंटिंग शुरू हुई, लेकिन टीवी चैनल 8.05 AM पर ही रुझान कैसे दिखाने लगे
सिर्फ अपने एग्जिट पोल्स को सही दिखाने के लिए ये नॉन सेंस हरकते की गई है
कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले हुड्डा ने बुलाई समर्थक विधायकों की मीटिंग, 37 में से 32 पहुंचे
नई दिल्ली
कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक के बाद बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
यह एक अनौपचारिक बैठक थी सभी विधायकों का आपसी मेल मिलाप हुआ है। नेता विपक्ष पर फैसला परसों होने वाली बैठक में लिया जाएगा। नहीं आने वाले विधायक आदित्य सुरजेवाला,रेणु बाला, शैली चौधरी,चंद्रमोहन बिश्नोई,अकरम खान।
हरियाणा की 20 सीटों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, याचिकाकर्ता ने दोबारा वोटिंग की मांग की, EVM की बैटरी चार्जिंग को आधार बनाया।
भाजपा विधायक अनिल विज का बड़ा बयान…. बोले अगर भाजपा मुझे चौकीदार भी बनाएगी तो भी मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपना कार्य करूंगा।
मुझे जो जिम्मेदारी पार्टी देगी मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा।
हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल के नेता के चुनाव से पहले पार्टी में कलह बढ़ती नजर आ रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने 16 अक्टूबर-बुधवार- को दिल्ली स्थित आवास पर अपने समर्थक विधायकों की इमरजेंसी बैठक बुलाई। इस मीटिंग में दर्जनभर विधायक पहुंच गए।
हुड्डा की कोठी पर पहुंचने वाले विधायकों में बादली के MLA कुलदीप वत्स, बेरी के MLA रघुबीर कादियान, रोहतक के MLA भारत भूषण बत्रा, नारनौंद के MLA जस्सी पेटवाड़ और थानेसर के MLA अशोक अरोड़ा शामिल रहे। इनके अलावा फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, ऐलनाबाद के विधायक भरत बेनीवाल, फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान, पुन्हाना के MLA मोहम्मद इलियास, नूंह के MLA आफताब अहमद, कलायत के MLA विकास सहारण और लोहारू के विधायक राजबीर फरटिया भी हुड्डा के आवास पर पहुंचे।
महिला विधायकों में कलानौर की विधायक शकुंतला खटक, जुलाना से विनेश फोगाट, झज्जर से गीता भुक्कल व मुलाना की MLA पूजा चौधरी भी हुड्डा की बैठक में शामिल होने पहुंची। इनके अलावा होडल से चुनाव हार चुके प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और महेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ने वाले राव दान सिंह भी इस बैठक में भाग लेने पहुंचे।
केंद्र सरकार ने रबी फसलों में msp में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
गेहूं में 150 रुपए
सरसो में 300 रुपए
जौ में 150 रुपए
चना में 210 रुपए
नीचे ताजा खबर का लिंक दिया गया है, लाइन पर टच कर पढ़ें पूरी खबर
MD Vidya Mandir से टीचर लापता, पुलिस जांच में जुटी
कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
16 अक्तूबर, 2024
राज्य में आमतौर पर मौसम 21 अक्तूबर तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में हल्के बादल भी आने तथा हल्की गति से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी परंतु रात्रि तापमान में गिरावट संभावित।
हरियाणा में नायब सैनी सरकार के मंत्रिमंडल की संभावित सूची
संभावित लिस्ट
नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री
हरविंद्र कल्याण स्पीकर
संभावित मंत्रीमंडल
अनिल विज
राव नरवीर
विपुल गोयल
कृष्ण लाल पंवार
कृष्ण बेदी
महीपाल ढांडा
डा. अरविंद शर्मा
कृष्णा गहलोत
श्याम सिंह राणा
राजेश नागर
रणबीर गंगवा
आरती राव
डा.कृष्णा मिड्डा
श्रुति चौधरी / सुनील सांगवान
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment