Verification: b1e7fd82dbe5d790

असमर्थ परिवारों की कन्याओं का विवाह समारोह रविवार को

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Marriage ceremony of girls from poor families on Sunday


लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट करेगा मिड टाउन ग्रैंड में आयोजन

Hisar News : जनहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाला लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट 15 दिसंबर को असमर्थ परिवारों की कन्याओं का विवाह समारोह आयोजित करेगा। इस समारोह में कई प्रसिद्ध समाजसेवी, अधिकारी, अधिवक्ता, चिकित्सक व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।


   मिड टाउन ग्रैंड में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के संस्थापक अनिल सिंगला मंगालीवाला ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह ट्रस्ट के सेवा प्रकल्पों का हिस्सा है। लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि विवाह समारोह के लिए ट्रस्ट द्वारा वर-वधू का पंजीकरण किया जाता है। वर की आयु कम से कम 21 वर्ष और वधू की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। विवाह योग्य लड़का व लड़की एवं उनके परिवार के पहचान पत्र की भी अनिवार्य है।

लाडली ट्रस्ट के सदस्य पत्रकारों से बातचीत करते हुए

परिजनों की सहमति के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी विवाह संबंधी नियमों को पूरा करने वाले जोड़ों का विवाह ट्रस्ट द्वारा पूरे विधि-विधान से करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को बाकायदा बारात का स्वागत किया जाएगा और भोजन व जयमाला के उपरांत विधि-विधान से फेरों की रस्म अदा की जाएगी। ट्रस्ट के प्रधान अनिल मीरकां, उपप्रधान वेदप्रकाश सिंगला, सचिव निर्मल गर्ग व कोषाध्यक्ष पवन जालंधरा के अलावा इस अवसर पर समाजसेवी व मिड टाउन ग्रैंड के स्वामी राकेश अग्रवाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।


समाज हित के प्रति समर्पित लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट अनिल सिंगला मंगालीवाला ने बताया कि लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट समाज हित के कार्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित संस्था है। जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवाना, गरीब बच्चों के लिए शिक्षा व्यवस्था करना, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाना, जरूरतमंद बुजुर्गों की आंखों के सफेद मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन करवाना, प्राकृतिक आपदा में नागरिकों की सहायता करना एवं जीव-जंतुओं की मदद करना आदि सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य की अलख जगाने लिए निशुल्क जांच शिविर व चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए जाते हैं।

Marriage ceremony of girls from poor families on Sunday अमर उजाला हिसार असमर्थ परिवारों की कन्याओं का विवाह समारोह रविवार को आग आज हिसार का मौसम कल हिसार का मौसम कल हिसार का मौसम कैसा रहेगा गरीब लड़कियों की शादी ट्रस्ट के संस्थापक दैनिक जागरण हिसार दैनिक भास्कर हिसार मिड टाउन ग्रैंड में आयोजन लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अनिल मीरकां वर-वधू का पंजीकरण सामूहिक विवाह समारोह सेक्टर 33 हिसार की ताजा खबर हरियाणा न्यूज ने करवाई गरीब लड़कियों की शादी हरियाणा हिसार की ताजा खबर हरियाणा हिसार न्यूज़ हिसार की आज की ताजा खबर हिसार की खबर हिसार की खबरें हिसार की ताजा खबर हिसार की ताजा खबर today हिसार की ताजा खबर today live हिसार की ताजा खबर आज की हिसार की ताजा खबरें हिसार की ताजा न्यूज़ हिसार की न्यूज हिसार के समाचार हिसार जिले की ताजा खबर हिसार जिले के गांव हिसार में लगी आग हिसार लाइव हिसार लाइव न्यूज

Leave a Comment