Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar News Today : घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, ऊपर से आ गया परिवार ओर फिर…

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar News Today: Thieves broke into the house by breaking its lock

परिवार गया जानकार से मिलने, चोर घर में घुसे

हिसार की ऑटो मार्केट में काम करने वाला एक मिस्त्री रात को अपने परिवार के साथ मिलकर किसी जानकार से मिलने के लिए उसके घर चला गया और जब वापस आया तो देखा कि उसके घर पर लगा ताला टूटा हुआ है तो उसने आस-पड़ोस के लोगों को भी मौके पर बुला लिया और घर के अंदर जाकर देखा तो दो युवक उसके घर में घुसकर चोरी कर रहे हैं। 

ढ़ाणी किशनदत्त के घर में घुसकर चोरी

हिसार के 12 क्वाटर के रहने वाले करनैल ने बताया कि वह 12 क्वार्टर की गली नंबर 5 ढाणी किशनदत्त का रहने वाला है और ऑटो मार्केट हिसार में मिस्त्री का कार्य करता है। गुरुवार की रात को ऑटो मार्केट से आने के बाद करीब 10 बजे वह अपने परिवार के साथ सिमरन क्लॉथ हाउस के मालिक के घर मिलने के लिए गए हुए थे। घर से जाते समय उन्होंने अपने घर के सभी दरवाजे खिड़कियां ठीक तरह से बंद करके ताला लगा दिया था। लेकिन जब वापस करीब 11 बजे आए तो देखा कि उसके घर पर लगा ताला टूटा हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह घर के अंदर प्रवेश कर रहे थे तो घर के अंदर घुसा एक युवक उन्हें देखते ही भाग गया जबकि दूसरे युवक को उन्होंने मौके पर ही पड़ोसियों की मदद से पकड़ लिया।

मकान मालिक को देखते ही भाग गया एक चोर, दूसरा काबू

करनैल ने बताया कि जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला भी टूटा हुआ मिला और सारा सामान कमरे में बिखरा हुआ पड़ा था। उन्होंने अपने घर में रखे सामान को चेक किया तो देखा कि घर के अंदर रखें 34 हजार रुपए व उसके बेटे का मोबाइल फोन गायब मिले। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ही डायल 112 पुलिस टीम को दी तो डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उनके द्वारा पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। एचटीएम थाना पुलिस ने करनैल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment