Verification: b1e7fd82dbe5d790

Axis Bank कैशियर ने किया गबन: बरवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---
  • Axis Bank cashier committed embezzlement, and Barwala police arrested him

चेक के आधार पर बैंक से 31 लाख रुपए के गबन के मामले में  कैशियर गिरफ्तार

  हिसार के बरवाला पुलिस ने एक्सिस बैंक की बरवाला ब्रांच से चेक के आधार पर 31 लाख 4 हजार रुपए के गबन के मामले में दूसरे आरोपित बैंक कैशियर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इस मामले में पुलिस एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं। जबकि आरोपित कैशियर से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि आरोपी साहिल कालड़ा एक्सिस बैंक बरवाला ब्रांच में कैशियर के पद पर तैनात था। आरोपी साहिल कालड़ा ने अपने साथी योगेश बब्बर के साथ मिलकर एक्सिस बैंक में खाता धारक सोमनाथ के अकाउंट से चेक का प्रयोग कर 31 लाख 4 हजार रुपए का गबन किया था।

आरोप में योगेश बब्बर को उक्त मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए बरवाला थाना पुलिस ने पटेल नगर हिसार निवासी साहिल कालड़ा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपति साहिल कालड़ा को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि थाना बरवाला में एक्सिस बैंक बरवाला ब्रांच के मैनेजर की शिकायत पर 17 जुलाई 2023 को बैंक के खाता धारक के अकाउंट से चेक के आधार 31 लाख 4 हजार रुपए के गबन करने का मामला दर्ज किया गया था।

Leave a Comment