Hisar Road Accident: Five vehicles including bus collided on the highway in Hisar Chandigarh
गैबीपुर फ्लाईओवर पर टकराए वाहन, बड़ा हादसा टला
Hisar News : हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर सोमवार को कोहरे का कर देखने को मिला। हिसार जिले के उकलाना के पास ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने से एक बस सहित पांच वाहन आपस में टकरा गए। कोहरे की वजह से वाहनों की स्पीड कम थी जिसकी वजह से कोई जान माल की हानि नहीं हुई। लेकिन कुछ बढ़िया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त जरूर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और हादसे का शिकार हुई गाड़ियों को तुरंत ही सड़क से हटाया।

Hisar Chandigarh highway पर गांव के बीबीपुर फ्लाईओवर के ऊपर सोमवार को ज्यादा कोहरा होने की वजह से पांच वाहन आपस में टकरा गए। जिसके कारण कई गाड़ियां आपस में टकराने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन धुंध में गाड़ियों की स्पीड कम होने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत यह रही कि गाड़ियों में नुकसान के अलावा किसी को चोट नहीं आई।

बताया जा रहा है कि हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर एक ट्रक के पीछे पीछे कई गाड़ियां लगी हुई थी। गैबीपुर फ्लाईओवर के ऊपर ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिसके कारण उसके पीछे चल रही कार ट्रक से जाकर आई। गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को संभालने के लिए जैसे ही नीचे उतरा तो उसके पीछे आ रही दूसरी कार उसे टकरा गई। इस तरह से एक-एक कर तीन गाड़ियां और पीछे से आ रही एक बस भी इन गाड़ियों से भिड़ गई।
