Hisar News in Hindi: young man was stabbed to death in Hisar, his friends saved his life by running away
बाइक पर सवार होकर आए हमलावर युवकों ने चाकू घोंपकर की हत्या
Hisar News Today: हिसार के नलका चौक पर गुरुवार को करीब एक दर्जन हमलावर युवकों ने एक युवक पर उसे समय हमला कर दिया जब वह अपने दोस्तों के साथ खड़ा हुआ था। उसके दोस्त तो अपनी जान बचाकर मौके से भाग गए लेकिन युवक हमलावरों के जंगल में फंस गया और हमलावरों ने चाकू घोंपकर उसका मर्डर कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस हमले में मृतक युवक के कुछ दोस्त भी घायल बताए जा रहे हैं।
![Haryana News screenshot_2024_1114_1845596403974485636407283 Hisar News in Hindi: हिसार में चाकू घोंपकर युवक का मर्डर, दोस्तों ने भाग कर बचाई जान](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/11/screenshot_2024_1114_1845596403974485636407283.png?w=820&ssl=1)
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार के आदर्श नगर निवासी सागर उर्फ बच्ची गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ नलका चौक पर गया हुआ था कि जब वह खड़े होकर वहां पर बातें कर रहे थे तो बैको पर सवार होकर करीब एक दर्जन युवक वहां पर पहुंचे और सागर और उसके दोस्तों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से सागर के दोस्तों मौके से भाग गए लेकिन सागर हमलावर युवकों के चुंगल में फंस गया। तमाम कोशिशें के बावजूद भी सागर हमलावरों के जल से बाहर नहीं निकल पाया तो हमलावरों उसके पेट में चाकू घोंप दिया।
चाकू लगने के कारण सागर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गए तो आस-पड़ोस के लोगों ने गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना पुलिस को दी। गंभीर रूप से घायल सागर को जब उपचार के लिए अस्पताल में ले जाएगा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी तो मृतक सागर की मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
हत्या की सूचना मिलते ही एसटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्द करने में लगी हुई है और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली हिसार हाईवे पर एक्सीडेंट , मदीना गांव में रोडवेज बस सहित टकराई 6 गाड़ियां
Accident on Delhi Hisar Highway : दिल्ली हिसार हाईवे पर एक्सीडेंट, मदीना गांव में रोडवेज बस सहित टकराई 6 गाड़ियां
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.