Haryana News Today: The teachers’ village Mirchpur election campaign; strengthened the hand by not supporting the lotus
कैप्टन के बूथ में जस्सी को मिले 97 वोट, जस्सी के बूथ में कैप्टन को मिले 69 वोट
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली में किया था गांव का जिक्र
Narnaund News : Haryana में सबसे ज्यादा शिक्षकों का गांव मिर्चपुर में अगर चुनावी पन्हे देखें जाए तो हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में इस गांव के लोगों ने हाथ को मजबूत करके कमल को मुरझाने का काम किया है। बाहरा खाप का यह गांव जाट बाहुल्य गांव माना जाता हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के समय एक रैली में इस गांव का जिक्र भी किया था। इस गांव में कांग्रेस के प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ को 3098 वोट मिले। जबकि प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को 1723 वोट मिले। कुल मिलाकर 1375 वोटो से कांग्रेस के प्रत्याशी को लीड मिली।
हलके क गांव मिर्चपुर में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु की रिश्तेदारियां भी हैं और इस गांव से पिछले चुनाव में कैप्टन अभिमन्यु ने अच्छे वोट मिले थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में साढ़े 14 साल पहले 2010 में हुए मिर्चपुर कांड का जिक्र किया था। लगता है कि पीएम मोदी का भाषण में मिर्चपुर गांव का जिक्र करना कैप्टन अभिमन्यु पर भारी पड़ गया। क्योंकि मिर्चपुर गांव में जाटों की संख्या अधिक है और उस कांड का जिक्र आने से जाट समुदाय के लोगों ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया।
कैप्टन अभिमन्यु को अपने पैतृक गांव खांडा खेड़ी के सभी बूथों में भारी जीत मिली। उधर जस्सी पेटवाड़ को अपने गांव पेटवाड़ में बम्फर वोट हाशिल हुए। खांडा खेड़ी में कैप्टन अभिमन्यु को 4718 और जस्सी पेटवाड़ को 818 वोट मिले। इस गांव में कैप्टन को 3900 वोटों की लीड मिली। कैप्टन अभिमन्यु के बूथ नंबर 177 मैं देखा जाए तो कैप्टन को 682और जस्सी को 97 वोट मिले। इस बूथ में कैप्टन को 585 वोट की लीड मिली। अगर सभी 221बूथों की बात करे तो कैप्टन को गांव खांडा खेड़ी के बूथ 176 में 879 सबसे ज्यादा मत हासिल हुए। सबसे कम वोट गांव पेटवाड़ के 126 बूथ में 42 वोट ही मिल पाए।
जस्सी पेटवाड़ को अपने पैतृक गांव पेटवाड़ में बम्फर वोट मिले उनको 5366 वोट मिले जबकि कैप्टन को 1172 वोट मिले। इस गांव में जस्सी को 4194 वोट की लीड मिली। जस्सी को सबसे ज्यादा वोट अपने ही बूथ 123 नंबर में 973 मिले। इस बूथ में कैप्टन को 69 मत मिले। जस्सी की 904 वोट की लीड रही। सबसे कम वोट गांव खांडा खेड़ी के बूथ नंबर 175 में 58 मत मिले।
![Haryana News photo_17285631058485714694717530904931-1024x576 Haryana News Today : शिक्षकों का गांव मिर्चपुर के चुनावी पन्हे; कमल का साथ ना देकर हाथ को किया मजबूत](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/10/photo_17285631058485714694717530904931-1024x576.png?resize=820%2C461&ssl=1)
अगर देखा जाए तो इस हलके प्रदेश में वजूद रखने वाली चार खाप सतरोल खाप, बाहरा खाप, रोघी खाप, पंचग्रामी खाप के गांव आते हैं। चारों खापों के गांव में कैप्टन को हार का सामना करना पड़ा।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.