Haryana News Today : पानीपत पार्क में बदमाशों और पुलिस के बीच टांय ठांय, बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर को मारी गोली, चार काबू

0 minutes, 6 seconds Read

Haryana News Today, Clash between criminals and police in Panipat park, and criminals shot sub-inspector

CIA Police और बदमाशों के बीच फायरिंग

Haryana Panipat News : हरियाणा के पानीपत में बदमाशों में पुलिस से घिरा देख फायरिंग कर दी। बदमाशों की फायरिंग से निकली गोली सब इंस्पेक्टर को लगी। पानीपत के पार्क में हुई पुलिस और बदमाशों के बीच ठांय ठांय पार्क में मौजूद लोग दीवार फांदकर भाग गए। पुलिस ने चार बदमाशों को पार्क से काबू कर लिया जबकि गंभीर रूप से घायल सब इंस्पेक्टर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

screenshot_2024_1216_1429402929533308461373516 Haryana News Today : पानीपत पार्क में बदमाशों और पुलिस के बीच टांय ठांय, बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर को मारी गोली, चार काबू
पुलिस एनकाउंटर के बाद पुलिस के आलाधिकारी बातचीत कर जानकारी लेते हुए।

पार्क में बैठकर ताश खेल रहे बदमाशों पर पुलिस की रेड

पानीपत पुलिस को सूचना मिली थी कि मिठाई के कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले चारों बदमाश बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित पार्क में ताश खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पानीपत पुलिस की सीआईडी टीम एक्टिव हुई और सिविल ड्रेस में प्राइवेट गाड़ियां लेकर पार्क में पहुंच गई । पुलिस टीम ने वहां पहुंचते ही पार्क चौकीदार को बोलकर पार्क के गेट बंद करवा दिए। बदमाशों को पुलिस के आने की भनक लगती इससे पहले पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया।

screenshot_2024_1216_141421571678211355760490 Haryana News Today : पानीपत पार्क में बदमाशों और पुलिस के बीच टांय ठांय, बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर को मारी गोली, चार काबू
पार्क में बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग के बाद दीवार से कूद कर भेज लोग।

पुलिस को देख बदमाशों ने ताश के पत्ते छोड़ हथियार उठाकर की फायरिंग

पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने ताश के पत्ते छोड़ तुरंत अपने हथियार उठा लिए और पुलिस कर्मचारियों पर गोली दाग दी। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजकुमार को जा लगी। जबकि अन्य पुलिस परमिट बदमाशों की गोली से बाल बाल बच गए।

चेतावनी देने के बावजूद भी बदमाश फायरिंग से नहीं रुके

पुलिस द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी बदमाश फायरिंग करने से पीछे नहीं हटे तो पुलिस ने जो अभी कार्रवाई करते हुए उनके ऊपर भी गोली चला दी। बदमाश पुलिस का सामना नहीं कर पाए और पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया। सूत्रों से पता चला है कि इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को भी गोली लगी है। जबकि पुलिस ने चार बदमाशों को काबू किया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है सीआईए पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों पर आरोप है कि उन्होंने मिठाई के कारोबारी से फिरौती मांगी थी और फिरौती ना देने की आवाज में उसे अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी।

गोली लगने से घायल सब इंस्पेक्टर को करवाया अस्पताल में भर्ती

गोली लगने से घायल सब इंस्पेक्टर राजकुमार को पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। गोली सब इंस्पेक्टर के पांव में लगी है और उनकी हालत अभी ठीक बताई जा रही है। जिस समय पार्क में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई उसे समय अन्य लोग भी मौजूद थे । लेकिन पुलिस आम लोगों को पार्क से बाहर निकाल पाती उससे पहले ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी तो पुलिस को भी मजबूरन उन पर फायरिंग करनी पड़ी जिसकी वजह से पार्क में मौजूद अन्य लोग दीवार को फांदकर मौके से भाग गए।

फिरौती मांगने के मामले में चांदनी बाग थाने में पहले से ही दर्ज है केस

इस संबंध में हेड क्वार्टर के डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि बिशन सिंह स्वरूप कॉलोनी के पार्क में फिरौती मांगने के आरोपितों की सूचना सीआईए पुलिस को मिली थी। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मतभेद में सब इंस्पेक्टर राजकुमार घायल हो गया है और उनकी हालत ठीक है। फिरौती मांगने के आरोपित कौशल के खिलाफ चांदनी बाग थाने में पहले से ही मामला दर्ज है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading