Haryana News Today : बच्चे को स्कूल बस में आई उल्टी, बुजुर्ग दादी से करवाई साफ

0 minutes, 10 seconds Read

  Haryana news Today Child vomits in school bus, gets cleared from elderly grandmother

परिजनों का आरोप : स्कूल के डायरैक्टर ने भी फोन पर की बदतमीजी

हरियाणा न्यूज करनाल : बीमार बच्चे को स्कूल बस में उल्टी करना महंगा पड़ गया। परिजनों का आरोप है कि निजी स्कूल की बस में तैनात महिला हैल्पर ने बुखार से बच्चे को बस में ही बैठा लिया। स्कूल का स्टाफ बस को साफ करने की जिद पर अड़ गया। इसी कशमकश में करीब 40 मिनट बस रोके रखी।

बच्चे को बुखार था फिर भी उसे घर नहीं जाने दिया। बच्चे की दादी ने आकर बस की सफाई की तब जाकर उसे छोड़ा गया। इसकी भनक परिवार के अन्य सदस्यों को लगी तो तनाव बढ़ गया। परिजनों ने बताया कि उन्होंने स्कूल के डायरैक्टर से शिकायत की तो वह भी बदतमीजी से पेश आया जिसके बाद बच्चे के परिवारजनों का पारा और चढ़ गया।

इससे गुस्साए परिजन अब जिला शिक्षा अधिकारी व डी. सी. से स्कूल की शिकायत करेंगे। कतहलोड़ी गांव निवासी निर्मल सिंह ने बताया कि उसका बेटा प्योंत-बांसा गांव की सड़क पर स्थित गीता सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढ़ता है। सोमवार को करीब 2 बजकर 30 मिनट पर गांव में बस पहुंची। 7वीं कक्षा में पढ़ रहे उसके बेटे को तेज बुखार था जिसकी वजह से बस में ही उल्टी आ गई।

स्कूल स्टाफ ने उसे घर पहुंचाने की बजाय बस में बैठा लिया। यह बीमार बच्चे के साथ अत्याचार है। स्कूल के डायरैक्टर बीरभान ने भी बात सुनने की बजाय बदतमीजी से बात की। इसके लिए स्कूल पर कार्रवाई होनी चाहिए। परिजनों के आरोपों में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय जरूर है।

इधर, गांव में मामला गर्माने के बाद स्कूल के डायरैक्टर से बात करने की कोशिश की गई। पहले उन्होंने फोन नहीं उठाया। बाद में उनका फोन स्विच ऑफ हो गया।

Tags : Haryana News TodayHansi news 

crime news Today   , sansad attack case

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading