Girl ran away from home two days before marriage in Hisar
Haryana News Today : हिसार जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती की शादी 21 अक्टूबर को तय की थी कि युवती शादी से दो दिन पहले ही रात को ÐGirl ran away from homehU घर से भाग गई। परिजनों ने इसकी शिकायत आदमपुर पुलिस थाने में की तो पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।आदमपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में क्षेत्र के गांव की महिला ने बताया कि उसके दो लडक़े व दो लड़कियां हैं। उसकी बड़ी बेटी की शादी 21 अक्टूबर को तय की थी और घर में सब शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। उसकी बेटी के बान तेल चल रहे थे और घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे कि 19 अक्टूबर की रात को उसकी वही बेटी जिसकी शादी तय हुई थी वो बिना बताए घर से रात को कहीं पर चली गई।
जब सुबह उठे तो देखा कि उसकी नई नवेली दुल्हन बनने वाली बेटी बपनी चार पाई पर नहीं है तो उसने आसपास देखा। परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद दिन भर वो और उसका परिवार लडक़ी को तलाशता रहा। परंतु कहीं से कोई सुराग नहीं लगा।आदमपुर थाना पुलिस ने लडक़ी की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।लेकिन फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि लडक़ी को कोई लडक़ा भगा ले गया है या लडक़ी इस शादी से नाराज होकर कहीं चली गई। इस बात का खुलासा तो लडक़ी के सामने आने पर ही हो पाएगा। लेकिन लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे होगें।