Verification: b1e7fd82dbe5d790

Civil hospital Pharmacist रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू, एनसीबी ने 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Civil hospital pharmacist caught red handed taking bribe, NCB caught him taking bribe of Rs 40 thousand

    Palwal Haryana News :  हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पलवल के जिला नागरिक अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट को 40 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर द्वारा आरोपी फार्मासिस्ट के माध्यम से 75 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी जिसमें से एसीबी की टीम ने आरोपी को ₹40000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । इस मामले में अनुसंधान जारी है।

    इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों द्वारा उसके( शिकायतकर्ता) के पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने के बदले में 75000 की रिश्वत की मांग की जा रही है। बताया गया कि मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर द्वारा इस रिश्वत की मांग नागरिक अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट उमर मोहम्मद के माध्यम से की गई है। इस मामले की पुष्टि करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे ₹40000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई। आरोपी के खिलाफ हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद के पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है।

    ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

    Leave a Comment