Verification: b1e7fd82dbe5d790

Bhiwani Accident News : तोशाम में हाइड्रा मशीन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, युवक घायल

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
Bhiwani Accident News : तोशाम में हाइड्रा मशीन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, युवक घायल
---Advertisement---
Bhiwani Accident News: Bike rider woman dies after being hit by hydra machine in Tosham

भिवानी जिले के तोशाम थाना क्षेत्र के गांव पटोदी कलां में खेत से बाइक पर सवार होकर आ रहे एक युवक और उसकी मौसी को पीछे से आई हाइड्रा मशीन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर हाइड्रो मशीन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

भिवानी जिले के गांव पटोदी कलां निवासी राहुल ने बताया कि वो 16 अप्रैल की सुबह अपनी मौसी शकुंतला पत्नी मनोज कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर खेत में गया हुआ था। जब वो दोनों बाइक से गांव आ रहे थे और बिडोली माइनर के पास पहुंचे तो पीछे से हाइड्रा मशीन ने उसके बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वो सडक़ किनारे गिर गया और उसकी मौसी दूर जाकर गिर गई। हाइड्रा मशीन चालक अपनी मशीन को घटनास्थल से भगाकर ले गया।
उसे मामूली चोटें आई और उसने उठकर अपनी मौसी को संभाला तो उसके सिर व शरीर के अन्य अंगों में काफी चोटें आई हुई थी। इसी दौरान वहां पर एक पिकअप गाड़ी आ गई और वो अपनी मौसी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल तोशाम लेकर पहुंचा, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसकी मौसी शकुंतला को मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही तोशाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तोशाम के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस ने राहुल की शिकायत के आधार पर हाइड्रा मशीन एचआर 19 टी 0 535 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतका के शव का पोस्टमार्ट करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

कैथल में युवक ने किया पत्नी का मर्डर, बच्चे का गला दबाया, हालत नाजुक,

बवानी खेड़ा के गांव जमालपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत,

हिसार में अवैध हथियारों के जखीरे सहित तीन काबू,
झज्जर जिले में अवैध कॉलोनी ऊपर चला प्रशासन का बुलडोजर,

Leave a Comment