Accident on Hansi Tosham Road, car hits young man standing near bike and bike
Hansi Hisar News : हांसी के तोशाम रोड़ पर गांव हाजमपुर के पास एक कार ने सडक़ किनारे खड़े एक युवक और उसकी बाइक को टक्कर मार दी। कार चालक युवक को बंपर पर दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में पपोसा निवासी मंदीप ने बताया कि वो जेएसएल कंपनी हिसार में नौकरी करता है। उसकी डयूटी दोपहर 2 बजे से लेकर रात को दस बजे तक है और वो हर रोज अपनी बाइक पर गांव से हिसार आता जाता है। 4 दिसंबर को जब मैं डयूटी करके अपने गांव पपोसा आ रहा था तो उसके साथ हाजमपुर गांव का सुमित भी साथ था जोकि उसके साथ जेएसएल कंपनी में नौकरी करता है। रात करीब 11 बजे उसने सुमित को उसके गांव में उतार दिया और बाइक को खड़ी करके उसके पास में खड़ा हो गया।
मंदीप ने बताया कि तभी एक कार तेज रफ्तार से चलती हुई आई और उसके मोटरसाईकिल के साथ साथ उसको सीधी टक्कर मार दी। गाड़ी चालक इतना लापरवाह था कि उसको बंपर के साथ घसीटते हुए दूर तक ले गया। काफी दूर जाने पर वो गाड़ी से गिर गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। मंदीप ने बताया कि सुमित ने तुरंत ही गाड़ी का प्रबंध करके उसको उपचार के लिए हिसार के जिन्दल अस्पताल में भर्ती करवाया और हादसे की सूचना पुलिस व उसके परिजनों को दी। पुलिस ने मंदीप के ब्यान पर कार HR-16AA-9523 चालक बड़सी निवासी राजेश के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.