Woman who went to get goods from Hansi parlor missing along with two children
Hansi News Today : हिसार जिले के गांव मेहन्दा से एक महिला अपने दो बच्चों को साथ लेकर हांसी से पार्लर ( Hansi parlor ) का सामान लेने गई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला घर से जाते समय 25 हजार रूपए व जेवरात भी साथ ले गई। काफी तलाश करने के बाद भी महिला और उसके दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा। बास थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर उसकी पत्नी व बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बास थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव मेहन्दा के रहने वाले अमित ने बताया कि वो शादी शुदा है और उसके दो बच्चे हैं जिनमें से बड़े बेटी की उम्र 9 साल व छोटे की चार साल है। उसकी पत्नी स्वाति ब्यूटी पार्लर का काम करती है। वो किसी काम से बाहर गया हुआ था कि पीछे से उसकी पत्नी स्वाति अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर हांसी पार्लर का सामान लेने की बात कहकर घर से गई थी कि वापस घर नहीं आई। ( Narnaund News Today )
जब वो घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी व बच्चों की काफी तलाश की, परंतु उन तीनों का कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। जब उसने घर में रखे रूपए व जेवरात चैक किए तो घर में रखे 25 हजार रूपए, सोने का मंगलसूत्र, कानों के झुमके गायब मिले। जिनको उसकी पत्नी अपने साथ ले गई। बास थाना पुलिस ने अमित की शिकायत पर उसकी पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
एसडीएम ने की सरकारी स्कूलों में छापेमारी, गैर हाजिर मिले अध्यापक, गिरेगी गाज,
बरवाला क्षेत्र के गांव से युवती रात को प्रेमी संग फरार, लड़का लड़की के फोन आ रहे बंद ,
महम में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौत,