Rewari SDM raided government schools
एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढ़ी व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल गढ़ी बोलनी का किया औचक निरीक्षण
Rewari News : मंगलवार को एसडीएम सुरेंद्र सिंह फील्ड में उतरे और उन्होंने सरकारी स्कूलों ( SDM raided schools )में छापेमारी कर औचक किया। इस दौरान कुछ अध्यापक गैर हाजरी मिले तो उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने स्कूलों में बना रहे मिड डे मील के राशन की गुणवत्ता को भी चेक किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढ़ी व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल गढ़ी बोलनी का औचक निरीक्षण किया। ( Latest Rewari HIndi News Today )
अनुपस्थित स्टाफ सदस्यों के कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान स्कूलों में सफाई व्यवस्था, मिड-डे मील, पीने के पानी, शौचालयों व अन्य व्यवस्थाओं की जांच को बारिकी से परखा और अध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय का हाजिरी रजिस्टर चेक किया और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। ( Rewari Breaking News in Hindi )

उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच की और निर्देश दिए कि बच्चों को को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन मिले। इस मौके पर उन्होंने कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से विषय संबंधित प्रश्न भी पूछे। इस दौरान विद्यालयों में चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और विद्यालयों में बिखरे सामान व परिसर की साफ सफाई भी करवाई। ( Rewari ki Taaja Khabar )
एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने विद्यालय में शिक्षकों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे और उनकी शैक्षणिक स्थिति को परखा। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं, ताकि छात्र एक बेहतर शिक्षण वातावरण में अध्ययन कर सकें। उन्होंने अध्यापकों को कहा कि छात्रों के पढ़ाई का स्तर ऊंचा करने के लिए बच्चों के साथ कड़ी मेहनत करें। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को यह भी आश्वासन दिया कि आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। ( Rewari News Live Updatetes )
बरवाला क्षेत्र के गांव से युवती रात को प्रेमी संग फरार, लड़का लड़की के फोन आ रहे बंद ,
महम में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौत, हांसी पार्लर का सामान लेने गई महिला बच्चों सहित लापता,