8 lakh rupees stolen from a commission agent shop in Narnaund grain market
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद अनाज मंडी के अंर्तगत आने वाली लोहारी अनाज मंडी स्थित एक आढ़ती की दुकान से अज्ञात चोर दुकान में रखे 8 लाख रूपए चोरी करके फरार हो गए। चोर दुकान का पिछला दरवाजा तोडक़र दुकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। नारनौंद थाना पुलिस ने पीडि़त आढ़ती की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव लोहारी निवासी ध्यान सिंह ने बताया कि उसने अपने ही गांव में आढ़त, परचून व खाद बीज की दुकान की हुई है। रविवार की रात को करीब 9 बजे वो अपनी दुकान को ठीक तरीके से बंद करके अपने घर आकर सो गया था। जब सोमवार 14 अप्रैल की सुबह सात बजे दुकान को खोला तो दुकान का पिछला दरवाजा टूटा हुआ मिला।
आढ़ती ध्यान सिंह ने बताया कि जब उसने अपनी दुकान में रखे काउंटर की दराज को संभाला तो उसके अंदर रखे 8 लाख रूपए गायब मिले। उसने तुरंत ही आसपास के अन्य दुकानदारों से भी इस बारे में पता किया। लेकिन अज्ञात चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। उसने इसकी लिखित शिकायत नारनौंद पुलिस थाने में दी तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ दुकान का दरवाजा तोडक़र चोरी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास की दुकानों व मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।