Verification: b1e7fd82dbe5d790

तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर से व्यक्ति की मौत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

person died after being hit by speeding pickup

Rewari News : रेवाड़ी जिले के खोल गांव के नांधा मोड़ के समीप बृहस्पतिवार शाम को एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद खोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सातों गांव के रहने वाले नरेश कुमार बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े चार बजे बाइक पर सवार होकर खोल गांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास के लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने नरेश कुमार को खोल की अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के पास बैग में चार लाख रुपए भी मिले। जो पुलिस की मौजूदगी में मृतक के परिजनों के हवाले कर दिए। खोल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में लगी हुई है।

Leave a Comment