Verification: b1e7fd82dbe5d790 ,

360 डिग्री रोटेटिंग सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी मतगणना केंद्रों पर निगरानी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Counting centers will be monitored with 360 degree rotating CCTV cameras

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 घर बैठे देख सकते हैं मतगणना का राउंड वाइज परिणाम

HBN News


हरियाणा न्यूज/हिसारहिसार लोकसभा  ( Hisar Loksabha election counting ) क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप दहिया ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी, व्यवस्थित व Performance  तरीके से संपन्न करवाने को लेकर तमाम प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। दहिया ने यह जानकारी लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वरों के द्वितीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए दी। बैठक की अध्यक्षता सामान्य चुनाव ऑब्जर्वर गोपाल चंद ने की। 









मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा।



उन्होंने कहा कि मतगणना को निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के उद्देश्य को लेकर प्रत्येक मतगणना टेबल के लिए एक माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी माइक्रो ऑब्जर्वरों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने में उनकी भूमिका अति महत्वपूर्ण रहेगी। मतगणना टेबलों पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखते हुए अपनी ड्यूटी को पूरी करते हुए निष्ठा के साथ निभाना सुनिश्चित करें।

रिटर्निंग अधिकारी ने सभी माइक्रो ऑब्जर्वरों को मतगणना प्रक्रिया संबंधित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के संबंध में एक-एक करके बारीकी से जानकारी दी और निर्देश दिए की इन सभी नियमों की अनु पालन करते हुए मतगणना प्रक्रिया को संपन्न करवाना सुनिश्चित करें इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से प्रति मतगणना केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मतगणना केंद्रों के अंदर तथा बाहर 360 डिग्री रोटेटिंग सीसीटीवी कैमरे स्थापित करवाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर पहली नजर बनाई रखे जा सके।

पोस्टल बैलट गणना के भी लिए तमाम प्रबंध पूर्ण :
पोस्टल बैलट मतों की गणना को लेकर महावीर स्टेडियम में  मतगणना केंद्र स्थापित करवाया गया है। इसमें 14 काउंटिंग तथा 20  स्कैनिंग टेबल लगाई गई है। अब तक लगभग 7 हजार पोस्टल बैलट प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 4 जून को सुबह 8 बजे मतगणना कार्य शुरू होगा। मतगणना शुरू होने से पहले यानी 7:59 तक जितने पोस्टल पोस्टल बैलट प्राप्त होंगे उन सभी को मतगणना प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

मतगणना केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू, प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन व ग्लाइडर उड़ने पर भी रहेगा प्रतिबंध :
 रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 4 जून को मतगणना केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे में  धारा 144 लागू रहेगी। महावीर स्टेडियम तथा पंचायत भवन में आठ मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं।  मतगणना के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-144 तथा मतगणना क्षेत्र
जिलाधीश प्रदीप दहिया ने दण्ड प्रक्रिया 1973 की धारा 144 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 4 जून 2024 को मतगणना संपन्न होने तक मतगणना केंद्रों के आस पास ड्रोन नियम 2021 के तहत जिला हिसार में ड्रोन / ग्लाइडर का उपयोग व उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मतगणना केंद्रों के 100 मीटर की दायरे  को 4 जून यानी मतगणना के  दिन पैदल क्षेत्र घोषित किया है। आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के अनुसार नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

शराब की दुकानें रहेंगी बंद :
जिलाधीश ने 4 जून को सभी शराब की दुकानों को बंद रखने तथा होटल, रेस्तरां तथा बार इत्यादि में शराब नहीं परोसने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त को इन आदेशों की दृढ़ता से अनुपालना करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेशों के उल्लंघनकर्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी।














मतगणना को लेकर मीडिया सेंटर स्थापित :
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना की कवरेज के दौरान मीडिया कर्मियों को कोई दिक्कत ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं। स्थानीय बाल भवन में मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है जिसमें इंटरनेट, कंप्यूटर, फोटो स्टेट प्रिंटर तथा एलईडी लगवाई जाएगी। मतगणना के प्रत्येक राउंड की रिपोर्ट सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मीडिया को उपलब्ध करवाई जाएगी।

घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे मतगणना के राउंड वाइज परिणाम :
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 4 जून होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना  अत्यधिक गर्मी की संभावना के चलते आम जनता व राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं को मतगणना क्षेत्र के आस-पास भीड़ करने की जरूरत नहीं होगी , बल्कि घर बैठे ही वह राउंड वाइज परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हे चुनाव आयोग की वेबसाइट रिजल्ट डॉट ईसीआई डॉट इन पर जाना होगा। इस अवसर पर काउंटिंग ऑब्जर्वर गोपाल चंद, अनुराग कौशल सिंह तथा मिगे कामकी, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान व डीआईओ अखिलेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।