Verification: b1e7fd82dbe5d790

पर्यटकों के लिए खुशखबरी : हड़प्पा सभ्यता की ये साइट पर्यटकों के लिए होगी ओपन

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Good news for tourists: Rakhi Garhi site of Harappan civilization will be open for tourists

राखी गढ़ी में पर्यटकों को देखने के लिए टीलें एक पर ओपन होगी साईट

Hisar Haryana News Today : देश विदेश के हड़प्पा सभ्यता की जिज्ञासा रखने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। हड़प्पा सभ्यता की जिज्ञासा रखने वाले हजारों लोग हर वर्ष राखी गढ़ी पहुंचते हैं, लेकिन खुदाई के बाद साइट को बंद करने से उन्हें हर बार निराशा ही हाथ लगती थी लेकिन इस बार पुरातत्व विभाग ने हड़प्पा सभ्यता की राखी गढ़ी साइट पर साइट नंबर एक व तीन को ओपन रखने का फैसला किया है और यह साइट जल्द ही पर्यटकों के लिए ओपन कर दी जाएगी ताकि वह यहां पर आकर हड़प्पा सभ्यता से संबंधित जानकारी जताकर अपनी जिज्ञासा को शांत कर सकें।

हड़प्पा कालीन सभ्यता को लेकर राखीगढ़ी का महत्व पूरी दुनिया में विख्यात है। इसको देखने के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटक यहां पर पहुंचते हैं और साइट बंद होने की वजह से निराश होकर ही लौटना पड़ता था। क्योंकि खोदाई  के बाद साइट को बंद कर दिया जाता था। अब टीलें एक और तीन पर साइट को खुला छोड़कर उस पर शेड बनाया जाएगा। ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक राखी गढ़ी में मिले अवशेषों को देख सके। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की तरफ से जल्द ही इस कार्य को शुरू किया जाएगा। टीला एक उनके व्यापारिक स्थल माना जाता हैं।

टीलें नंबर एक पर जो खुदाई अब तक हुई है। उसकी पूरी तरह से खुला रखा जाएगा। उसके ऊपर शेड बनाया जाएगा और उसके चारों तरफ फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। टीलें तीन पर शेड का निर्माण हो चुका है। उस पर भी लोगों की सुविधा के लिए चलने के लिए चारों तरफ ईटों के फुटपाथ बनाने की योजना है। खुदाई के दौरान इस टीलें पर हर गली के हर कोने में बड़े बर्तन रखे हुए मिले हैं। इसे पता चलता है कि उसे समय के लोग भी कचरा प्रबंधन के लिए इनका प्रयोग करते थे।

 

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग दिल्ली के अप्पर महानिदेशक डॉ संजय मंजुल ने बताया कि टीलें एक की साइट को खुला रखना के प्लान पर काम किया जा रहा है। ताकि पर्यटकों को हड़प्पा कालीन सभ्यता के अवशेष और उनका स्ट्रक्चर देखने को मिले। साइट को खुला रखने पर पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

Leave a Comment