- INLD party stands with the farmers: Sunaina Chautala
सुनैना चौटाला ने कहा, किसानों को लेकर भाजपा सांसद रामचंद जांगड़ा का बयान निदंनीय
किसानों और किसान आंदोलन को लेकर भाजपा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का बयान अत्यंत निंदनीय है। इसके लिए उनको किसानों से माफी मांगनी चाहिए। उनकी थाली में जो रोटी आती है वो भी किसानों के कारण ही आती है। यह बात शुक्रवार को पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव एवं हिसार जिला प्रभारी सुनैना चौटाला ने ताऊ देवीलाल सदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और किसान आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन करती है। पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला किसान आंदोलन के समर्थन को लेकर पार्टी का स्टैंड साफ कर चुके हैं। इनेलो नेत्री ने कहा कि विधानसभा चुनावों से साफ हो गया है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी के एजेंट हैं और उन्होंने ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कुछ तथाकथित किसान नेताओं ने कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम किया। ऐसे तथाकथित नेताओं से किसानों को बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसान चाहेंगे तो पार्टी के दोनों विधायक भी अपने इस्तीफा देने को तैयार हैं। इनेलो ने सदैव किसानों के हितों को प्राथमिकता देने का काम किया है और हर स्तर पर किसानों की आवाज उठाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वो किसानों की मांगों को पूरा करें। किसान केवल एमएसपी की मांग रहे हैं।
इनेलो जिला प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है उसको पूरा करके दिखाती है। अन्य दल करने की बजाय केवल घोषणाएं करने में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि आज पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के लेकर विचार विमर्श किया गया और पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर मंथन किया गया। इससे पूर्व उन्होंने पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा प्रदेश भर में जिला स्तर पर पार्टी की बैठकें ले रहे हैं। इन बैठकों में गत विधानसभा चुनावों में पार्टी की खामियों पर विचार विमर्श करते हुए उनको दुरूस्त करने का काम किया जाएगा तथा पार्टी संगठन को मजबूत बनाने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को अब पहले से अधिक जोश के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे तो आने वाले समय में इनेलो मजबूती के साथ उभरेगी और प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाने का काम करेगी। बैठक में चतर सिंह स्याहड़वा, शहरी जिला प्रधान विजय जैन, महिला जिला प्रधान रमा देवी जाखड़, डा. सत्यनारायण मंगाली, राजीव राजा, सतपाल काजला, सुभाष टाक, जंग बहादुर सिंह, बलराज सभ्रवाल, व जिला प्रवक्ता रमेश चुघ सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।