youth going to court for hearing was attacked, case has been filed against seven people
7 नामजद के खिलाफ रंजिशन जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज
Safidon Jind News : जींद जिले के सफीदों में बाइक पर सवार होकर कोर्ट में पैसी पर जा रहे युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 7 नामजद के खिलाफ रंजिशन जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में गांव हाट निवासी महेंद्र ने कहा कि 3 दिसम्बर को वह और उसका लड़का राहुल मोटरसाइकिल पर सवार होकर सफीदों अदालत में तारीख पर जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे जब हम गांव कारखाना के बस अड्डे के नजदीक पहुंचे तो अचानक 5-6 मोटरसाइकिलों पर 10-12 लड़कों ने आकर उनका रास्ता रोक लिया और हम दोनों को पकड़ लिया।
वे लड़के उसके साथ मारपीट करके राहुल को अपने साथ मार- पिटाई करते हुए बाइक पर बैठाकर ले गए। जिन लड़को ने उसे पकड़ा हुआ था, वे उसे छोड़कर अपनी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गांव हाट की तरफ चले गए। पीछे-पीछे वह भी अपनी मोटरसाइकिल लेकर गांव हाट पहुंचा। जब वह रामनगर मोड़ पर पहुंचा तो देखा कि अंकुश, सतपाल, रोबिन, भज्जी, राहुल, राजु, जतिन व अन्य 10-12 लड़के हथोड़े, बिंडे व डंडों से उसके बेटे राहुल को पीट रहे थे। उसे आता देखकर वे लड़के अपने-अपने हथियारों सहित मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मौके से भाग गए।
उसने देखा कि एक लड़के के हाथ में कट्टा (पिस्तौल) था। फिर वह अपने लड़के राहुल को नागरिक अस्पताल सफीदों लेकर आया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर जींद रैफर कर दिया गया।
बयानकर्त्ता महेंद्र ने कहा कि उसके लड़के राहुल को मई 2024 में कर्मपाल के मकान पर हुए हमले को रंजिश रखते हुए चोटें मारी गईं है। मई 2024 में कर्मपाल के मकान पर हुए हमले के मुकद्दमें में उसका लड़का राहुल भी था जोकि अब जमानत पर आया हुआ था। बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.