Verification: b1e7fd82dbe5d790

Jind News Today : नरवाना में पत्नी की हत्या करने के मामले में फरार पति गिरफ्तार

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Absconding husband arrested for murdering wife in Narwana

 

Jind News Today : नरवाना की इंदिरा कालोनी में अपनी पत्नी नेहा के सिर में पत्थर की कुंडी मार कर हत्या करने के मामले में फरार हत्यारोपी पति सूरज को सीआईए नरवाना ने गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि गत 5 अप्रैल की देर रात इंदिरा कालोनी नरवाना में स्थित एक मकान में किराए पर रहने वाले सूरज ने अपनी पत्नी नेहा की सिर पर पत्थर की कुंडी से वार करके हत्या कर दी थी और हत्या करने के बाद सूरज मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सूरज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद ने आरोपी की तलाश के लिए सी.आई.ए. प्रभारी नरवाना की एक विशेष टीम नियुक्त की। सी.आई.ए. टीम ने तुरंत प्रभाव से जांच शुरू की और अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। आरोपी की तलाश के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक की। नेहा की हत्या के बाद आरोपी सूरज बाइक पर पंजाब के खनौरी की तरफ जाता दिखाई दिया।

सी. आई.ए. टीम आरोपी को खनौरी एरिया में तलाश करती रही थी लेकिन वह खनौरी से भी फरार हो गया। सी.आई.ए. टीम को गत दिवस खुफिया सूचना मिली थी कि आरोपी सूरज अपने किसी परिचित के पास नरवाना आने वाला है। सी. आई. ए. टीम ने तुरन्त मुखबिर की बताई जगह पर ट्रैप लगाया। जैसे ही आरोपी नरवाना में दाखिल हुआ, सी. आई. ए. टीम ने आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी सूरज को यहां अदालत में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

Leave a Comment