young woman from Narwana fled leaving her family sleeping: And person missing from Pillu Khera Mandi police station area
खरक गागर से युवक लापता, नरवाना से युवती लापता
जींद जिले के पिल्लू खेड़ा मंडी थाना क्षेत्र के गांव खरक गागर से एक युवक अज्ञात परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गया। उधर जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के नजदीकी गांव से एक युवती घर वालों को सोते हुए छोड़ रात के अंधेरे में फरार हो गई। जब उसके परिजन सुबह उठे तो उनकी लड़की अपनी चारपाई पर नहीं मिली। दोनों के परिजनों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका कहीं से कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन इसकी गुहार लेकर पुलिस थाने पहुंचे।
पुलिस को दी शिकायत में जींद जिले के गांव खरक गागर निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उसका छोटा भाई जोगिंदर मानसिक रूप से बीमार है और उसका उपचार चल रहा है। 10 दिसंबर के दोपहर को करीब 3 बजे उसका भाई जोगिंदर घर से बिना बताए कहीं पर चला गया और वापस मुड़कर घर पर नहीं आया। जब देर शाम तक वह वापस घर नहीं आया तो उन्होंने अपने भाई के गांव में तलाश की लेकिन उसका कोई अदा पता नहीं चला।
पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि वह और उसके परिजन पिछले तीन-चार दिनों से अपने भाई की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं लेकिन उसका ना ही तो किसी रिश्तेदारी से और ना ही किसी जान पहचान की जगह या अन्य जगह से कोई सुराग लगा। पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस ने सुरेंद्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुणसूद भी का मामला दर्ज कर जोगेंद्र की तलाश शुरू कर दी है।
परिवार को सोते छोड़ युवती फरार
नरवाना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सिंगवाला गांव की महिला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में रात को खाना खाकर सो गए थे और साथ में उसकी बेटी भी उनके साथ सो गई थी। लेकिन सुबह जब करीब 3:00 बजे उनकी आंख खुली तो उसकी बेटी अपनी चारपाई से गायब मिली। उन्होंने सोचा कि बाथरूम करने के लिए बाहर गई होगी लेकिन जब वह काफी देर तक वापस नहीं आई तो उन्होंने अपने घर में उसकी तलाश की लेकिन वह घर पर भी नहीं मिली। उसके बाद उसने अपने अन्य परिजनों को अपनी बेटी के लापता होने की बात बताई तो उन्होंने गांव रिश्तेदारियों सहित आसपास की जगह पर उसकी तलाश की परंतु कहीं से उसकी बेटी के बारे में कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी बेटी का रंग गेहुआ है और सूट सलवार पहने हुए हैं तथा पांव में उसके चप्पल है। पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में शिकायत देकर अपनी बेटी को तलाशने की गुहार लगाई है। नरवाना सदर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.