Teenager raped and blackmailed, case filed against 3
Haryana News Today : हरियाणा के पानीपत जिले के एक किशोर के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। कुकर्म कर ब्लैकमेल करने का आरोप तीन नाबालिग युवकों पर लगाया गया है। थाना चांदनी बाग पुलिस ने एक 15 साल के किशोर के साथ कुकर्म करने के आरोप में 3 नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस में एक व्यक्ति ने कहा कि वह 3 बच्चों का पिता है। इनमें 3 बेटे और एक बेटी है। उसका बड़ा बेटा 15 साल का है, जिसने पढ़ाई छोड़ दी है। अब वह काम करता है। वह 15 नवम्बर को घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं चला गया था। 13 दिसंबर को नरवाना रेलवे स्टेशन से किसी का फोन आया तो फोन पर उसके बेटे की सूचना मिली। इसके बाद वे अपने बेटे को वहां से लेकर पानीपत पहुंचे, यहां आने के बाद उसने घर से चले जाने की बड़ी वजह बताई।
किशोर ने बताया कि उसे 30 अक्तूबर को गली के रहने वाले 3 नाबालिग लड़के एक कमरे पर पार्टी करने के बहाने ले गए थे। कमरे पर ले जाने के बाद वहां उसके साथ जोर जबरदस्ती उसके हाथ पकड़ कर तीनों ने कुकर्म किया। इसके साथ दरिंदगी की वीडियो भी बनाई।
इसके बाद वे उसे वीडियो का हवाला देकर ब्लैकमेल करते रहे। तीनों ने उसे अलग- अलग बार में करीब 10,000 रुपए भी ऐंठ लिए थे। अब वे और रुपए मांग रहे थे लेकिन उसके पास रुपए नहीं थे। रुपए न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसी डर की वजह घर से भाग गया था। किशोर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।