Verification: b1e7fd82dbe5d790

किशोर से कुकर्म कर किया ब्लैकमेल, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Teenager raped and blackmailed, case filed against 3

Haryana News Today : हरियाणा के पानीपत जिले के एक किशोर के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। कुकर्म कर ब्लैकमेल करने का आरोप तीन नाबालिग युवकों पर लगाया गया है। थाना चांदनी बाग पुलिस ने एक 15 साल के किशोर के साथ कुकर्म करने के आरोप में 3 नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस में एक व्यक्ति ने कहा कि वह 3 बच्चों का पिता है। इनमें 3 बेटे और एक बेटी है। उसका बड़ा बेटा 15 साल का है, जिसने पढ़ाई छोड़ दी है। अब वह काम करता है। वह 15 नवम्बर को घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं चला गया था। 13 दिसंबर को नरवाना रेलवे स्टेशन से किसी का फोन आया तो फोन पर उसके बेटे की सूचना मिली। इसके बाद वे अपने बेटे को वहां से लेकर पानीपत पहुंचे, यहां आने के बाद उसने घर से चले जाने की बड़ी वजह बताई।

किशोर ने बताया कि उसे 30 अक्तूबर को गली के रहने वाले 3 नाबालिग लड़के एक कमरे पर पार्टी करने के बहाने ले गए थे। कमरे पर ले जाने के बाद वहां उसके साथ जोर जबरदस्ती उसके हाथ पकड़ कर तीनों ने कुकर्म किया। इसके साथ दरिंदगी की वीडियो भी बनाई।

इसके बाद वे उसे वीडियो का हवाला देकर ब्लैकमेल करते रहे। तीनों ने उसे अलग- अलग बार में करीब 10,000 रुपए भी ऐंठ लिए थे। अब वे और रुपए मांग रहे थे लेकिन उसके पास रुपए नहीं थे। रुपए न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसी डर की वजह घर से भाग गया था। किशोर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jind crime report today latest crime report Panipat Panipat Crime News today Panipat crime report today Panipat Haryana news today in Hindi Panipat person missing Panipat police case filed against 3 Panipat police fir status Panipat youth missing case Teenager raped and blackmailed Teenager raped and blackmailed in Panipat किशोर से कुकर्म कर किया ब्लैकमेल कुकर्म का मामला चांदनी बाग पानीपत पुलिस चांदनी बाग पुलिस जान से मारने की धमकी जींद आज की ताजा खबर जींद आज की ताजा न्यूज जींद की ताजा खबर जींद में अपराध जींद में कुकर्म जींद में पानीपत के किशोर से कुकर्म दरिंदगी की वीडियो नरवाना में कुकर्म नरवाना रेलवे स्टेशन नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज नाबालिगों ने किया कुकर्म पानीपत आज की ताजा खबर पानीपत आज की ताजा न्यूज पानीपत की घटना पानीपत में कुकर्म की ताजा खबर पानीपत से युवक लापता पानीपत से युवती लापता पानीपत से विवाहिता लापता पार्टी करने के बहाने ब्लेकमैल कर मांगे रुपए वीडियो से ब्लैकमेल

Leave a Comment