सोनीपत में महिला की धड़ झाड़ियों में मिली, दुष्कर्म कर हत्या करने का शक
stir in Sonipat due to the discovery of headless body, Dead body head was missing, she worked in private hospital in Sonipat
हरियाणा के सोनीपत ऑटो मार्केट के पास खाली पड़ी जमीन में होगी झाड़ियां के पास एक महिला का सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और आसपास मृतक महिला की धड़ झाड़ियों में मिली। आशंका जताई जा रही है कि महिला का आदेश कम कर उसकी हत्या की गई है। लेकिन महिला का सर काफी तलाश करने के बावजूद भी नहीं मिला। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मृतक महिला और उसके हत्यारे की पहचान करने का प्रयास करने में लगी हुई है।

ऑटो मार्केट के पास मिला सिर कटा शव
शुक्रवार को सोनीपत पुलिस को सूचना मिलेगी ऑटो मार्केट सोनीपत के पास खाली पड़े प्लाट में उगी झाड़ियों में एक महिला का सिर कटा शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला की गर्दन काटकर हत्या की गई है और उसकी धड़ झाड़ियों से बरामद हुई, लेकिन मृतक महिला का सिर गर्दन सहित गायब मिला। आसपास के एरिया में काफी तलाश करने के बावजूद भी मृतक महिला का सिर बरामद नहीं हुआ। इसकी सूचना मिलते हैं पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करें आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ जरूरी सबूत भी बरामद हुए हैं।

सोनीपत के निजी अस्पताल में नौकरी करती थी मृतक महिला
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला के पास एक कंडोम का पैकेट भी बरामद हुआ है जिससे शक जाहिर किया जा रहा है कि हत्या करने से पहले हत्यारे ने महिला के साथ रेप किया है और उसके बाद उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी। महिला यहां कैसे पहुंची इसके लिए पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। मृतक महिला मूल रूप से बिहार के रहने वाली बताई जा रही है और वह शहर के एक निजी अस्पताल में नौकरी करती थी।