Rohtak News Live: Mother hanged herself, two-year-old son kept crying for milk
Haryana News Today : रोहतक के कलानौर में एक विवाहिता ने अज्ञात परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मां फंदे पर लटकी हुई थी और दो साल का बेटा दूध के लिए रोता रहा। घटना गांव काहनौर की है। झज्जर में ढाबे पर काम करने वाले भूपेश को जब उसके दोस्त ने बताया कि घर का मेन गेट बंद है और अंदर बच्चा रो रहा है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह तुरंत झज्जर से घर पहुंचा और बेटे को संभाला।
Haryana News Today : महम चौबीसी के गांव बलंभा से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में अपने तीन साल के बच्चे सहित लापता हो गई।
Meham News : बलंभा गांव से विवाहिता बच्चे सहित लापता
Gurugram Crime News: बाइक सवार को मारी गोली, जुलाना के युवक ने दुकान पर कब्जे को लेकर मारी गोली
Gurugram Crime News: बाइक सवार को मारी गोली, जुलाना के युवक ने दुकान पर कब्जे को लेकर मारी गोली
Haryana News Today : युवक को घर बुलाकर हत्या, महिला ने बुलाया था घर, जाने पूरा मामला
Haryana News Today : युवक को घर बुलाकर हत्या, महिला ने बुलाया था घर, जाने पूरा मामला
काहनौर निवासी भूपेश ने बताया कि पांच साल पहले उत्तर प्रदेश के रायबरेली की रितु के साथ उसकी शादी हुई थी। दो साल का बेटा है और हंसी खुशी से जीवन जी रहे थे। रविवार को वह काम पर चला गया। दोपहर करीब तीन बजे उसने रितु को फोन कर हालचाल पूछा। उसके बाद ढाबे से फ्री होने पर शाम साढ़े सात बजे भी रितु को काल की। बार- बार काल करने के बाद भी रितु ने फोन नहीं उठाया। रात करीब 10 बजे किसी अनहोनी की आशंका के चलते उसने चार या पांच बार फिर काल की, लेकिन फोन नहीं उठा। इसी बीच उसने अपने दोस्त दीपक को फोन कर घर जाने को कहा।
दीपक घर पहुंचा तो मेन गेट अंदर से बंद मिला और दो वर्षीय बेटे नील की अंदर से रोने की आवाज आ रही थी। इसी बीच अनहोनी की आशंका के चलते भूपेश झज्जर से काहनौर की तरफ चल पड़ा और घर के बाहर लगे जाल से कुंडी खोलकर अंदर गया तो देखा कि रितु कमरे में चुन्नी से फंदा लगाकर लटकी हुई थी। इसके बाद तुरंत पुलिस व उसके स्वजन को सूचना दी। काहनौर चौकी इंचार्ज राजेश ने बताया कि मृतका के स्वजन से बात हुई है और उनके बयान के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.