Rohtak News: Youths riding in a car attacked in Makdauli Kalan
रोहतक जिले के गांव मकड़ौली कलां में देर रात परिवार पर कार सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में परिवार के लोगों को गहरी चोट आई। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।
रिंकू ने बताया कि देर रात धामड़ वाले रोड पर खेत के पास मंजीत व विक्रम के बीच ट्रैक्टर को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद वह मंजीत व रितिक के साथ घर आ गया। रात करीब एक बजे विक्रम, मंजीत उर्फ भोला, दीपक, संजीत, सचिन, अमन, जयवीर व अन्य साथियों के साथ आया और लाठी डंडे व फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। रिंकू ने बताया कि आरोपियों के हाथों में लाठी, डंडेव फावड़ा था और आते ही ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में विक्रम ने सिर में फावड़ा मारा, जबकि अन्य आरोपियों ने शरीर पर लाठी डंडों से वॉर किया। उसे बचाने के लिए बीच में आए पिता व साथी रितिक व मंजीत को भी चोट मारी। हमले के दौरान उसकी मां, बहन व दादी ने शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गए। रिंकू ने बताया कि आरोपी विक्रम ने गांव वालों को आता देख उन्हें जान से मारने की धमकी दी और साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। रिंकू ने बताया कि आरोपियों ने ट्रैक्टर की रंजिश में उनके ऊपर हमला किया है। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी किलोई में भर्ती करवाया,जहां से उन्हें सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।
आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस
सदर थाना के जांच अधिकारी एसआई सुखबीर ने बताया कि गांव मकड़ौली में परिवार पर जानलेवा हमले की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।