Rohtak Murder News: Mother and son shot while going to attend a wedding, young man dies due to bullet injury, his mother in serious condition
![]() |
मृतक की गाड़ी, जिसमें सवार होकर गुरुग्राम से संगरूर जा रहे थे। |
हरियाणा न्यूज, रोहतक: रोहतक में गुरुवार की देर रात गुरुग्राम से पंजाब जा रहे हैं एक स्क्रैप कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात उसे समय की बताई जा रही है जब कारोबारी खाना खाने के लिए रोहतक रुके तो उन पर सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे कारोबार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोली लगने से उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई घायल का उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
![]() |
गोली लगने से गाड़ी में मृत पड़ा कारोबारी सचिन का शव। |
मिली जानकारी के अनुसार स्क्रैप कारोबारी न्यू कॉलोनी गुरुग्राम निवासी 35 वर्षीय सचिन अपनी मां दर्शन पत्नी और दोनों बच्चों को साथ लेकर 29 फरवरी की रात को कार में सवार होकर पंजाब के संगरूर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
![]() |
हत्या करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए। |
गोली लगने से घायल हुई न्यू कॉलोनी गुरुग्राम निवासी दर्शना ने बताया कि 29 फरवरी की रात को जब वह गुरुग्राम से संगरूर जा रहे थे तो रोहतक जींद मार्ग पर लखन माजरा के समीप एक होटल पर खाना खाने के लिए रुके थे। खाना खाने के बाद जब अपनी गाड़ी में सवार होकर चलने की तैयारी कर रहे थे तो एक गाड़ी में सवार होकर दो-तीन बदमाश आए जिनके हाथों में हथियार थे और उन्होंने आते ही उसके बेटे सचिन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जब वह अपने बेटे के बचाव के लिए आगे बढ़ी तो बदमाशों में उसे भी गोली मार दी और गोली उसके बाय पांव में लगी। बदमाश जाते समय उसके बेटे सचिन का मोबाइल भी अपने साथ ले गए और गाड़ी में सवार होकर वहां से फरार हो गए।
उसकी पुत्रवधू और अन्य लोगों ने राजवीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल सचिन और दर्शना को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों तरफ नाकेबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक बदमाश पुलिस की पहुंच से बाहर जा चुके थे। पुलिस नंबर तक सचिन की मां एवं गंभीर रूप से घायल दर्शन के बयान पर मामला दर्ज कर शुक्रवार को सचिन के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। मौसम की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगालने में लगी हुई है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
डेरा प्रमुख राम रहीम को जोर का झटका धीरे से लगा, जाने पूरा मामला
शंभू बॉर्डर व खनौरी बॉर्डर पर हलचल तेज, किसानों ने बनाई रणनीति
हरियाणा में प्रेमी जोड़े ने लगाया फंदा, गांव गुहांड में हड़कंप
हवस की पुजारन बेटी, पकड़ी गई तो कर दिया ऐसा काम कि हर बेटी हो गई शर्मशार
Weather Update in Haryana Punjab and Delhi NCR