Verification: b1e7fd82dbe5d790

Rewari Haryana News : नए प्रेमी के साथ मिलकर की पुराने की हत्या, पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाई

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Rewari Haryana News: Killed the old lover along with the new lover, police solved the mystery of blind murder

Haryana News Today : रेवाड़ी के बावल स्थित सत्ते कालोनी में जुलाई माह में कुएं से मिली युवक की गले-सड़े शव के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। लिव-इन में रहने वाली महिला ने नया प्रेमी मिलने के बाद पुराने को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रचते हुए उसे अंजाम तक पहुंचाया था। बावल पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार की टीम ने दोनों को बिहार से गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

बात दें कि सोनीपत के महसवानपुर के रहने वाले करीब 25 वर्षीय साहिल एक कंपनी में कार्यरत थे, वह करीब तीन साल से बिहार के छपरा जिले की रहने वाली महिला कंचन के साथ लिव-इन में सत्ते कालोनी में रहे थे। जुलाई माह के पहले सप्ताह में साहिल के स्वजन का उससे संपर्क बंद हो गया। उसके पिता राजेश ने बावल आकर पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सत्ते कालोनी में एक कुएं से गला सड़ा शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया था। साहिल के स्वजन ने दावा किया था कि यह शव साहिल का ही है, परंतु पुलिस शव का शिनाख्त को लेकर डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। साहिल के स्वजन ने आरोप लगाया था कि कंचन के साथ साहिल तीन साल से रह रहा था। वह उसे प्रताड़ित करने लगी थी।

उन्होंने आरोप लगाया था

कि कंचन ने ही बिहार के रहने वाले मंगल पांडे के साथ मिलकर उसके बेटे को मौत के घाट उतारा है। कंचन साहिल के लापता होने के साथ ही बिहार चली गई थी। मंगल भी उसके साथ बिहार गया था। फोन पर संपर्क करने पर कंचन ने साहिल के स्वजन को बताया था कि वह जल्द घर पहुंच जाएगा। पुलिस रिपोर्ट दर्ज मत करवाना।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आया

संदिग्ध साहिल के स्वजन ने कंचन के कमरे के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने स्तर पर हासिल की, तो एक युवक देर रात बोरे में कुछ लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। इससे पहले कमरे के बाहर सो रहे साहिल को कंचन अंदर ले जाते हुए दिखाई दे रही थी। स्वजन को कमरे से खून के निशान भी मिले थे। इसी के आधार पर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया था।

दूसरे प्रेमी से संबंध नहीं थे मंजूर

पुलिस के अनुसार साहिल तीन साल से कंचन के साथ रह रहा था। अप्रैल माह में मंगल भी वहां आकर उनके साथ रहने लगा था। साहिल को संदेह हो गया था कि मंगल पांडे कंचन के साथ संबंध बनाने लगा है। वह इसका विरोध करने लगा। इसके बाद कंचन ने मंगल पांडे को साहिल को रास्ते से हटाने के लिए तैयार किया। शराब के नशे में उसके गले में चाकू घोंपने के बाद शव को कुएं में डाल दिया गया। पुलिस अभी दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Comment