Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar News : कैफे की चाबी देने से मना करना पड़ा महंगा, कैफे संचालक दो भाइयों पर हमला

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Refusing to give the keys of the cafe proved costly, cafe owner attacked two brothers

पार्टी के लिए कैफे की चाबी देने से मना करने पर किया कातिलाना हमला

Hisar News : हिसार की पुरानी कचहरी में कैफे चलाने वाले दो भाइयों पर उनके दोस्तों ने हमला कर दिया। उनके दोस्त ने पार्टी करने के लिए कैफे की चाबी मांगी। लेकिन दोनों भाइयों के चाबी देने से इंकार करने पर दोनों को कैमरी मार्ग पर बुलाया और लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। बाद में हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। आजाद नगर थाना पुलिस ने घायलों के बयान पर तोशाम निवासी शिवम, योगेश और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में भिवानी जिले के गांव साहू निवासी नितेश ने बताया कि भाई नवीन के साथ बैंक कालोनी में पीजी किया हुआ है और यहीं पर रहते है। इसके अलावा पुरानी कचहरी में कैफे किया हुआ है। शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दोस्त तोशाम निवासी शिवम का फोन आया और उसने पार्टी करने के लिए कैफे की चाबी मांगी। रात ज्यादा होने के कारण उसको चाबी देने से इंकार कर दिया और इस बारे में उसके चाचा को बताया। थोड़ी देर बाद दोबारा से शिवम का फोन आया और उसने कैमरी रोड पर बुलाया।

रात करीब दो बजे भाई और दोस्त नरेश के साथ कैमरी रोड पर पहुंचे। वहां पर शिवम अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। वहां पर पहुंचने के बाद दोबारा से कैफे कर चाबी मांगी। उन्हें चाबी देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर मुझ पर मेरे भाई पर लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

जींद जिले में ये प्राइवेट स्कूल में बंद, शिक्षा विभाग ने तैयार की लिस्ट,

नारनौंद में कंबाइन से भिड़ी बाइक, बाइक सवार मौत उसकी मां घायल

Leave a Comment