Verification: b1e7fd82dbe5d790

जींद में प्राइवेट स्कूल व प्ले स्कूल और अकादमी होंगे बंद, लिस्ट वायरल

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind District without authorised private school list

शिक्षा मंत्री बोले सरकारी स्कूलों में करवा अपने बच्चों का दाखिला

हरियाणा सरकार जींद में बिना मान्यता के चल रहे प्राइवेट स्कूल व प्ले स्कूलों के साथ-साथ बिना परमिशन के चल रही एकेडमियों को बंद करने का पूरी तैयारी कर चुकी है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेशों के बाद जिला स्तर पर शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता प्राप्त व बिना परमिशन के चल रहे प्राइवेट स्कूलों की लिस्ट तैयार कर ली है। जींद जिले के बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूलों की लिस्ट काफी लंबी होती जा रही है। इसको लेकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाए ताकि उनका भविष्य बरकरार रह सके।

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा में चल रहे प्राइवेट स्कूलों की मान्यता को लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। शिक्षा विभाग के अध्यक्षों के मुताबिक जींद शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई बिना मान्यता प्राप्त स्कूल व प्ले स्कूलों की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अगर यह लिस्ट शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई है तो जींद में दर्जनों स्कूल बंद होने के कगार पर खड़े हैं।

जींद शहर में ही नहीं बल्कि आसपास के गांव में भी बिना मान्यता के काफी प्राइवेट स्कूल और प्ले स्कूल चल रहे हैं। कॉफी प्राइवेट स्कूल संचालक अपने स्कूलों के नाम से गांव कॉलोनी में छोटी-छोटी ब्रांच करके प्ले स्कूल का नाम देकर उन्हें चला रहे हैं। अब यह प्राइवेट वह प्ले स्कूलों सहित अकैडमी बंद होने के कगार पर हैं और कभी भी शिक्षा विभाग इनके खिलाफ एक्शन ले सकता है।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बिना मान्यता प्राप्त जो भी स्कूल हरियाणा में चल रहे हैं अगर वह अपना स्कूल चलना चाहते हैं तो वह सरकार द्वारा तय के सभी नियमों को पूरा कर मान्यता लेने और उसके बाद ही दाखिला करें। अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला करवाने से पहले स्कूल की मान्यता के बारे में जांच पड़ताल कर ले ताकि उनके बच्चे का भविष्य बर्बाद होने से बच सके। अभिभावक बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिला करवाने से अच्छा सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाएं।

क्र.सं.

  1. सिद्धार्थ किड्स प्ले स्कूल खरकरामजी
  2. सुप्रीम किड्स प्ले स्कूल सिवाहा
  3. विनय बाल भारती स्कूल पाथरी
  4. क्वालिटी किड्स प्ले स्कूल रधाना
  5. वंदना किड्स प्ले स्कूल रधाना
  6. कल्पना चावला किड्स प्ले स्कूल ढिगाना
  7. हैप्पी चाईल्ड केयर स्कूल घिमाणा
  8. के.डी.एम. किड्स प्ले स्कूल बहबलपुर
  9. कान्हा मक्खन किड्स प्ले स्कूल बीबीपुर
  10. लिटल रोज किड्स प्ले स्कूल। बीबीपुर
  11. लक्ष्य किड्स प्ले स्कूल राजपुरा भैण
  12. बचपन किड्स प्ले स्कूल। ईगराह
  13. ऑक्सफार्ड किड्स प्ले। रामराय
  14. कान्हा किड्स प्ले। रामराय
  15. आई.सी. एस. ट्यूशन सैन्टर रामराय
  16. लिटल रोज किड्स प्ले। रामराय

17. डीपीएस किड्स प्ले स्कूल सफीदों रोड़ जींद

  1. आर.एस. किड्स प्ले स्कूल, शिव कॉलोनी जींद।

19. निराला किड्स प्ले स्कूल शिव कॉलोनी जींद

20. अंश किड्स प्ले स्कूल निर्जन

21. कान्हा किड्स प्ले स्कूल, निर्जन

22 कान्हा किड्स, भारत सिनेमा रोड जींद

23 लिटन्न स्टेप, नजदीक जाइट कॉलेज

क्रीड्स प्ले तथा कोचिंग सैन्टर का नाम शिव कॉलोनी जींद

डी.पी.एस. किड्स प्ले, भिवानी रोड जींद

निराला किड्स प्ले स्कूल, भिवानी रोड जींद

अंश किड्स प्ले स्कूल, चेंबर धर्म भिवानी रोड जींद

कान्हा किड्स प्ले स्कूल, भिवानी रोड बाईपास जींद

कृष्णा एकेडमी, शिव कॉलोनी जिंद

लिटिल रोज किड्स प्ले स्कूल, पोंकरी खेड़ी

लिटिल रोज किड्स प्ले स्कूल बुआना

माईल्स किड्स प्ले स्कूल , शीतल कॉलोनी नरवाना रोड जींद

महक किड्स प्ले स्कूल, राज नगर, अपोलो रोड जींद

शाइनिंग स्टार किड्स प्ले स्कूल, भिवानी रोड जींद

शिव किड्स प्ले स्कूल, भिवानी रोड जींद

रेनबो किड्स प्ले स्कूल, चेंबर धर्म

शिशु भारती, भिवानी बाईपास जींद

कान्हा किड्स प्ले स्कूल रेलवे रोड पटेल नगर

किड्स प्ले स्कूल, गांव छाना

लिटिल किड्स प्ले स्कूल नजदीक हिंदू कॉलेज जींद

Creative Corner किड्स प्ले स्कूल, नजदीकी डीएवी स्कूल

Creative Corner किड्स प्ले स्कूल, स्कीम नंबर 6 जींद

भगत सिंह स्कूल इटल कलां

एम.डी. किड्स प्ले स्कूल, गांव जाजवान

किड्स प्ले स्कूल, बैरागी चौपाल गुलकनी

श्री श्याम किड्स प्ले स्कूल, ढांडा खेड़ी

बिलीव किड्स प्ले स्कूल, नेताजी हांसी रोड जींद

बाईट वेब एकेडमी, अपोलो रोड टावर वाली बिल्डिंग

फ्यूचर एकेडमी, बालाजी मोटर्स नरवाना रोड जींद कृष्णा

श्रीकृष्णा एकेडमी, नजदीक पेट्रोल पंप हांसी रोड जींद

ओम एकेडमी, बस स्टैंड जींद

ईफा एकेडमी, जाट धर्मशाला

पाई एकेडमी, दिल्ली हॉस्पिटल

आइंस्टीन एकेडना, दिल्ली हॉस्पिटल

कैरियर वेव एकेडमी, पटियाला चौक जींद

 

जींद जिले के बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों के नाम।
जींद के बिना मान्यता प्राप्त स्कूल व प्ले स्कूल और एकेडमी

लिस्ट

और भी लंबी हो सकती है, ये तो दो ही पेज वायरल हो रहे हैं।

Leave a Comment