Verification: b1e7fd82dbe5d790

जींद में पूछा करने आया पंडित लापता, जींद से पंचकूला के लिए बस में चला, बीच रास्ते में गायब

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---
Pandit came to Jind to inquire about missing, boarded a bus from Jind to Panchkula

Jind Haryana News Today : जींद में पूछा करने आया एक पंडित अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। पूछा करने के बाद पंडित जींद से पंचकूला के लिए बस में रवाना हुआ था कि रास्ते में अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने पंडित के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जींद सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में पंचकूला के सेक्टर 15 के रहने वाले सुशील मिश्रा ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं और उसका दूसरे नंबर का 21 वर्षीय बेटा सचिन धर्म शिक्षा की पढ़ाई करता है और पंडिताई का काम करता है। वो पूछा करने के लिए जींद गया था। 12 नवबंर को दिन में करीब दस बजे उसके साथ बातचीत हुई थी तो उसने बताया था कि उसने जींद से पंचकूला के लिए बस पकड़ी हुई है और डेढ़ घंटे तक घर पहुंच जाएगा। लेकिन आज तक नहीं पहुंचा।

पंडित सुशील मिश्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बाद उन्होंने अपने बेटे के फोन पर दौबारा से फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा है। हमने अपने बेटे सचिन की हर जगह तलाश कर ली। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

Leave a Comment