Verification: b1e7fd82dbe5d790

Murder in Sonipat, गोहाना में पीट-पीट कर मर्डर, पिता की पहले ही हो चुकी है मौत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Murder in Sonipat, murder by beating in Gohana, father has already died

Haryana News Today : सोनीपत जिले गोहाना के गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। गांव रभडड़ में हुई हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के आश्रितों के बयान पर करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले में गुरुवार की दोपहर को गांव रभड़ा का रहने वाला 24 वर्षीय नसीब गांव के ही शराब ठेके पर सेल्समेन का खाना देने के लिए गया हुआ था। जब वह खाना देकर वापस अपने घर आ रहा था। गली खड़े कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया और उसे पर लाठी डंडों का तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

गंभीर रूप से घायल नसीब को उपचार के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाएगा। नसीब पर हुए हमले की सूचना मिलते हैं गांव के काफी लोग अस्पताल में पहुंच गए। खानपुर मेडिकल कॉलेज में नसीब की हालत बिगड़ने गई तो ग्रामीण उसे अच्छे उपचार के लिए रोहतक पीजीआई लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सबको कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस को दिए बयान में शांति देवी ने बताया कि उसके दो बेटे और एक बेटी है। उसके ही गांव के नसीब के पिता की करीब 10 साल पहले मौत हो गई थी और उसके बाद से नसीब उसके पास ही रहकर खेती-बाड़ी का कार्य कर रहा था। लेकिन जैसे ही दोपहर को वह शराब ठेके पर सेल्समैन का खाना देकर वापस घर आ रहा था तो गांव के ही बिजेंद्र के मकान के सामने खड़े सन्नी उर्फ माया, हितेश उर्फ नान्हा, कृष्ण उर्फ केके, साहिल उर्फ बाज निवासी रभड़ा और बिल्लू वाल्मिकी का बेटा निवासी माहरा व अन्य 5-7 युवकों ने मिलकर नसीब को रोक लिया। इसके बाद लाठी-डंडों व लोहे के सरिया से उस पर हमला कर दिया। वह उसे बचाने के लिए दौड़ी और उसने बीच बचाव करने की कोशिश की, परन्तु हमलावरों ने उसकी नहीं मानी और सभी ने नसीब को बुरी तरह से चोटें मारी।

शांति ने बताया कि नसीब लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। वह बेहोश हो गया था। हमलावर उसे मरा हुआ समझकर अपने अपने हथियारों सहित अपने वाहनों में सवार होकर वहां से फरार हो गए। उसने राह चलते वाहन को रुकवाकर नसीब को इलाज के लिए मेडिकल कालेज खानपुर
कलां पहुंचाया। वहां पर नसीब कि तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो डॉक्टर से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जब वह उसे वहां लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शांति ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ही हितेश उर्फ नान्हा के साथ नसीब की कहासुनी हुई थी। गांव के लोगों ने आपस मे बैठाकर मनमुटाव दूर करवा दिया था। परन्तु नान्हा अपने मन में नसीब के प्रति रंजिश रखे हुए था। इसी रंजिश के कारण नान्हा ने अपने साथियों के साथ मिलकर नसीब की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

गोहाना सदर थाना के इंस्पेक्टर महीपाल के अनुसार BPS खानपुर कलां से एक रूक्का प्राप्त हुआ कि नसीब झगड़े में हुई चोटों के कारण दाखिल है। डॉक्टर ने उसके शरीर पर 7 चोटें होने की पुष्टि की। फिर रोहतक के निजी अस्पताल से सूचना मिली कि नसीब की मौत हो चुकी है। पुलिस ने महिला शांति देवी के बयान पर धारा 191(2),190,115(2),126(2)103 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment