Verification: b1e7fd82dbe5d790

जींद में मां बेटे ने किया सुसाइड, दो बेटों के पिता को बुढ़ापे में बाबू कहने वाला एक भी नहीं, जाने पूरा मामला

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Mother and son commit suicide in Jind, and two sons do not have anyone to call their father Babu in his old age

बहू के नाजायज संबंधों से तंग आकर किया सुसाइड,

Jind Haryana News: जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव में बागड़ू खुर्द में मां बेटे द्वारा अज्ञात परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के आधार पर उनकी पुत्रवधू और उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उम्र के आखिरी पड़ाव में दोनों बेटों और पत्नी को खोने के बाद पीड़ित बुजुर्ग बुढ़ापे में बाबू कहने वाला एक भी बेटा नहीं।

बेटे की मौत के बाद बहू ने गांव के ही युवक से बने अभी संबंध

सफीदों पुलिस को दिए बयान में बागड़ू खुर्द निवासी 70 वर्षीय सतबीर ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं जिनमें से दो बेटे और दो बेटियां हैं। उसके बेटे प्रवीण की शादी सन 2013 में सोनीपत जिले के गांव की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद प्रवीण की पत्नी मीनू ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया था। इस समय लड़की 9 साल की हो चुकी है और लड़का 8 साल का है। सन 2023 में उसके बेटे प्रवीण की मौत हो गई थी। इसके बाद उसके पुत्र वधू मीनू ने पड़ोसी गांव बागडू कलां निवासी मीनू पुत्र इंद्र के साथ नाजायज संबंध हो गए।

अवैध संबंध बनाने से रोकने पर बहू करती थी झगड़ा

सतबीर ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब इस बात का पता उसे उसकी पत्नी प्रकाश की और उसके दूसरे बेटे अरविंद को चला तो उन्होंने अपने बहू को समझने का काफी प्रयास किया लेकिन ना ही तो उनकी पुत्रवधू मानी और ना ही मीनू रुका। उसके बाद तो मेनू कई बार उनके घर भी आने लगा। जब भी उसकी पत्नी प्रकाशी और उसके बेटे अरविंद व उसके ऐसा करने से रोकते तो उनकी पुत्रवधू उनके साथ झगड़ा करने लग जाती।

बहू के अवैध संबंधों ने सतबीर के दूसरे बेटे और पत्नी की भी ले ली जान

सतबीर ने बताया कि शाम को करीब 4 बजे उसका बेटा अरविंद उसकी पत्नी प्रकाशी घर पर ही थे और वह पशुओं के पास पशु बाड़े में गया हुआ था। जब वह वापस घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी और उसके बेटे के मुंह से झाग निकल रहे हैं। तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्रवधू व गांव के मीनू के नाजायज संबंधों मैं उन्हें करने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया।

मां बेटे के सुसाइड की सूचना मिलते ही सफीदों सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सतबीर के बयान पर उनकी पुत्रवधू मीनू और गांव के ही लड़के मीनू के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। उम्र के आखिरी पड़ाव में सतबीर अपने दोनों बेटों को खो दिया और अब उसका बुढ़ापे में केवल पोता पोती ही बचे हैं। अगर वह भी अपनी मां के नक्शे कदम पर चले तो सतबीर बुढ़ापे में अनाथ हो गया।

Jind Bhaskar news Jind Haryana News Jind news paper PDF file Jind suicide case Mother and son commit suicide in bagru khurd Mother and son commit suicide in Jind Mother and son commit suicide in safidon safidon Jind news safidon suicide case two sons do not have anyone to call their father Babu in his old age जींद में बहू के नाजायज संबंधों से आहत होकर मां बेटे ने किया सुसाइड जींद में मां बेटे ने किया सुसाइड दो बेटों का पिता को बुढ़ापे में बाबू कहने वाला एक भी नहीं बहू के अवैध संबंधों से आहत होकर मां बेटे ने निगला जहर बहू के नाजायज संबंध के चलते मां बेटे ने दी जान बहू के नाजायज संबंधों से आहत होकर मां बेटे ने किया सुसाइड बहू के नाजायज संबंधों से आहत होकर मां बेटे ने की आत्महत्या बहू के नाजायज संबंधों से परेशान होकर मां बेटे ने की आत्महत्या बागड़ू खुर्द में मां बेटे ने किया सुसाइड सफीदों में मां बेटे ने किया सुसाइड

Leave a Comment