Misbehavior with the National President of Bishnoi Mahasabha is condemnable
Hisar News : बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिय़ा के साथ नलवा के विधायक रणधीर पनिहार द्वारा की गई अभद्रता पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नलवा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि बिश्नोई समाज के सर्वोच्च पद पर आसीन एक सम्मानित एवं वरिष्ठ व्यक्ति के साथ की गई अभद्रता घोर निंदनीय व असहनीय है।
वीरेंद्र चौधरी ने विधायक के इस कृत्य को उनकी ओछी व हिंसात्मक मानसिकता का परिचायक बताया है जिसकी वजह से समस्त बिश्नोई समाज की अस्मिता को ठेस पहुंची है। वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि जिस नलवा विधानसभा क्षेत्र से रणधीर पनिहार विधायक चुनकर गए हैं उस क्षेत्र में बिश्नोई समाज की भी बड़ी हिस्सेदारी है और बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ की गई इस हरकत से पूरा समाज आहत है।
रणधीर पनिहार केवल अपने राजनीतिक हित साधने के लिए गुरु जम्भेश्वर जी के अनुयायी होने का ढकोसला करता है जबकि समाज के मुखिया को बेइज्जत करके उन्होंने अपना असली चेहरा उजागर किया है। वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि नलवा हलके में जनसम्पर्क अभियान के दौरान उन्हें बिश्नोई समाज में रणधीर पनिहार की हरकत को लेकर भारी रोष देखने को मिला है। बिश्नोई समाज में रणधीर पनिहार के सामाजिक बहिष्कार तक को लेकर विचार किया जा रहा है। वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि जब एक जनप्रतिनिधि किसी समाज के मुखिया के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार करने से नहीं कतरा रहे हैं तो आम जन मानस के प्रति उनके रवैये का स्वयं ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
रणधीर पनिहार द्वारा इस मामले में सोशल मीडिया पर सफाई देने के बहाने एक वीडियो भी जारी की गई जिसमें उन्होंने प्रकरण को लेकर कई सफेद झूठ बोले हैं जिससे इनके चारित्रिक पतन का पता चलता है। वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि अपने व्यवहार से विधायक पद की गरिमा को ठेस पहुँचाने के लिए दोषी के खिलाफ सामाजिक व प्रशासनिक दोनों स्तर पर कार्यवाही होनी चाहिए जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को लेकर सबक लिया जा सके।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.