Verification: b1e7fd82dbe5d790

जींद के गांव से शादीशुदा युवती लापता, पिल्लू खेड़ा मंडी में सुट सिलवाने की कहकर घर से निकली

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Married woman missing from Jind village, left home saying she was going to Pillu Kheda Mandi to get a suit stitched

Jind Haryana News : जींद सदर थाना क्षेत्र के गांव से शादीशुदा युवती अपने मायके से अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती अपने घर पर पिल्लू खेड़ा मंडी में सूट सिलवाने जाने के बात कहकर घर से गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जींद सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जींद सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव सिवाहा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं जिम सबसे बड़ी बेटी और उस छोटे दो लड़के हैं। उसने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी 15 सितंबर 2024 को की थी। शादी के बाद अब उसकी बेटी कुछ दिनों से उसके पास आई हुई थी। वह मंडी में काम से गया हुआ था और उसके दोनों लड़के स्कूल में गए हुए थे। घर पर उसकी पत्नी और उसकी बेटी ही थी। पीछे से उसकी बेटी अपनी मां को मंडी में सूट सिलवाने जाने की बात कहकर सुबह के समय घर से निकली थी। जब वो देर शाम तक वापस घर नहीं आई तो उन्होंने अपनी बेटी की सब जगह तलाश की तो पता चला कि वह ना ही तो मंडी में सूट सिलवाने वाली जगह पर गई है और ना ही कोई अन्य जान पहचान की जगह पर गई।

उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की तलाश अपनी तमाम रिश्तेदारियों और जान पहचान की जगह पर भी की परंतु कहीं से उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित व्यक्ति अपनी बेटी की तलाश करने के लिए पुलिस थाने में गुहार लगाने पहुंचा तो पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर उसकी बेटी के गुमशुदगी का मामला दर्ज करें उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment