Verification: b1e7fd82dbe5d790

हांसी गंगु हलवाई की दुकान के पास से बाइक चोरी, गांव से सामान लेने आया था व्यक्ति

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
हांसी गंगु हलवाई की दुकान के पास से बाइक चोरी, गांव से सामान लेने आया था व्यक्ति
---Advertisement---
Married woman missing from a village near Hansi

HBN News : हांसी शहर में गांव से सामान खरीदने आए एक व्यक्ति का चौपटा बाजार स्थित गंगु हलवाईकी दुकान के पास से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। हांसी सिटी थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मोटरसाईकिल चोरी का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

हांसी सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में भिवानी जिले के गांव रतेरा निवासी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सात अप्रैल की शाम को 5;30 pm पर वो अपने घर का सामान लेने के लिए अपनी हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाईकिल पर सवार होकर हांसी शहर आया था। उसने अपने मोटरसाईकिल को गंगु हलवाई की दुकान के पास खड़ा किया था और खुद आसपास की दुकानों से सामान खरीदनक के लिए चला गया था।

सामान खरीदने में उसे करीब एक घंटे का समय लगा और जब वो अपने बाइक के पास पहुंचा तो उसकी बाइक नहीं मिली। उसने आसपास काफी तलाश की, परंतु उसकी बाइक का कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। तब उसे अहसास हुआ कि कोई अज्ञात चोर उसकी HF DELUXE REG. NO.- HR16V6882 को चोरी करके ले गया है। हांसी सिटी थाना पुलिस ने रतेरा गांव के जितेन्द्र की शिकायत पर मोटरसाईकिल चोर का मामला दर्ज करके चोर की तलाश शुरू कर दी है।

हांसी में एनआईए की रेड, चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में छापेमारी,

हांसी के नजदीकी गांव से विवाहिता लापता,

फतेहाबाद में रोडवेज बस पेड़ से टकराई, मच्छर ने करवाया हादसा,

Leave a Comment