Verification: b1e7fd82dbe5d790

बरवाला से लड़की को भगा ले गया जींद का युवक, परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind youth kidnapped girl from Barwala, family members feared something untoward might happen

बरवाला के नजदीकी गांव से युवती लापता 

Barwala Hisar News : हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव सरसोद से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती के परिजनों का कहना है कि जींद जिले का एक युवक उनकी बहन बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए इसकी शिकायत बरवाला पुलिस थाने में की तो पुलिस ने गुणसूत्र की का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद जिले के युवक पर लड़की को भगा ले जाने का आरोप 

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव सरसोद के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 5 दिसंबर की दोपहर को वह किसी काम से बाहर गए हुए थे। घर पर उसकी बहन थी और पीछे से जींद जिले के गांव जाजनवाला का रहने वाला फीका उसके घर पर आ गया। फीका उसकी बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं पर ले गया। दोपहर बाद जब वह घर पहुंचे तो उन्हें उसकी बहन नहीं मिली तो उन्होंने आसपास गांव में अपनी बहन की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके बाद उन्होंने अपनी बहन की तलाश अपनी तमाम रिश्तेदारियों और जान पहचान की जगह पर भी की परंतु कहीं से उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा।

 

दोनों के मोबाइल नंबर बंद, फीका का भी सुराग नहीं 

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उन्हें मालूम हुआ कि उनके पीछे से उनके घर पर जींद जिले के गांव जाजन वाला निवासी फीका आया था और वही उसकी बहन को अपने साथ भागकर कहीं पर ले गया है। उसके बाद उन्होंने अपनी बहन और फीका के मोबाइल पर संपर्क किया तो उन दोनों का मोबाईल फोन बंद मिला। पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत देकर कहा कि उन्हें डर की कहीं उसकी बहन के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित युवक भी घर से फरार बताया जा रहा है।

Leave a Comment