Jind public health department is sleeping like Kumbhakarna, people are worried
Jind News Today : जींद जन स्वास्थ्य विभाग पिछले काफी समय से कुंभकर्णी नींद सो रहा है और आने जाने वाले रह के विभाग की लापरवाही के कारण परेशान है। वैसे तो शहर में शिवराज व्यवस्था चरमराना कोई नहीं बता नहीं है। परंतु बत्तख चौक के पास नई सब्जी मंडी रोड़ के एंट्री प्वाइंट पर सीवरेज ओवर फ्लो के मामले में जन स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं टूटने का नाम नहीं ले रही। हर रोज इस रास्ते से हजारों वाहन चालक निकलते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत दुपहिया वाहन चालक और पैदल इस रास्ते से निकलने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है। अब तक इस सीवरेज समस्या का स्थायी समाधान विभाग नहीं कर पा रहा है।
बत्तख चौक के पास नई सब्जी मंडी में एंट्री वाली सड़क पर सीवरेज पिछले 25 दिनों से ओवर फ्लो है। इसका पानी सड़क के बीच तक पहुंच रहा है। इसके अलावा रही- सही कसर इसके पास बने बाइक और कार वाशिंग सर्विस स्टेशन वाले पूरी कर देते हैं। बत्तख चौक पर सड़क पूरी तरह से पानी से तर-बतर रहती है।
सर्विस स्टेशन का पानी भी कई बार सड़क तक पहुंच जाता है और उधर सीवरेज का सीवरेज का गंदा पानी बीच सड़क आने से दिक्कत होती है। पिछले दिनों इसके पास के एक अन्य सीवरेज के जाम होने के कारण का पानी सड़क पर जमा रहने से सड़क टूट गई है। इसको विभाग की ओर से अभी तक ठीक नहीं किया गया है। कई बार दुपहिया वाहन चालक संतुलन खोने से दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचे हैं। अब बत्तख चौक के पास सीवरेज पिछले 25 दिनों से सीवरेज ओवर फ्लो है। इस कारण कच्ची बर्म कीचड़ से सन गई है और सीवरेज का पानी सड़क तक पहुंच गया है। पैदल चलने वाले लोगों को पैदल निकलने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत दुपहिया वाहन चालकों को रही रही है, क्योंकि गाड़ी और बड़े वाहन तेज गति से वाहन को निकालते हैं और गंदे पानी के छींटे दुपहिया वाहन सवारों पर गिर रहे हैं।
हैरानी की बात यह है कि यह मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से अधिकारियों और कर्मचारियों का आना- जाना लगा रहता है, लेकिन विभाग के अधिकारी सीवरेज ओवरफ्लो के मामले में आंखें बंद किए हुए बैठे हैं। अधिकारियों की नींद नहीं टूट पा रही है। लोगों ने कहा कि सार्वजनिक समस्या के मामले में भी विभाग शायद कोई शिकायत आने का इंतजार कर रहा है। लोगों ने कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इसकी शिकायत हर रोज लगने वाले समाधान शिविर में की जाएगी।
बार-बार सीवरेज जाम से टूट गई सड़कः बत्तख चौक के पास बार-बार सीवरेज जाम के कारण पानी सड़क पर पहुंच जाने से सड़क बार-बार टूट रही है। यहां रहने वाले संजय, राजीव आदि का कहना है कि विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए। बार-बार सीवरेज जाम होने से लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। लोगों ने कहा कि इससे उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है, क्योंकि लोगों को वाहन खड़ा करने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है।
यह कहते हैं विभाग के एस.डी.ओ.: जन स्वास्थ्य विभाग के एस.डी.ओ. कर्मवीर सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो वह तुरंत सीवरेज की समस्या का समाधान करवाएंगे। कर्मचारियों को मौके पर भेजा जाएगा और जो भी दिक्कत है, उसको दूर करवाया जाएगा।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.