Jind News Today: उचाना में दिवाली की रात गोली मारकर हत्या का प्रयास, दो काबू / Haryana News Today

Jind News Today: उचाना में दिवाली की रात गोली मारकर हत्या का प्रयास, दो काबू

0 minutes, 11 seconds Read

Jind News Today: Attempt to murder by shooting on the night of Diwali in Uchana, two arrested

Uchana में हत्या प्रयास के मामले में एक आरोपी को भेजा जेल व एक पुलिस रिमांड पर

 

जींद के उचाना में दिवाली की रात को गोली मारकर हत्या करने के मामले में उचाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इन दोनों आरोपितों पर लड़ाई-झगड़ा करने व गोली मारकर हत्या करने के प्रयास के मामले में गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया जहां से एक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जबकि दूसरे को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक चंद्रपाल ने बताया कि शुक्रवार को थाना उचाना में सूचना प्राप्त हुई कि साहिल उर्फ गोल्डी वासी उचाना कलां को गोली लगने के कारण नागरिक अस्पताल उचाना दाखिल करवाया गया था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक रेफर कर दिया। साहिल का भाई सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार को मेरा भाई दीपावली का त्यौहार मनाकर वाल्मीकि चौपाल से घर आने लगा। 

चौपाल के पास मेरे भाई का रास्ता रोककर सचिन उर्फ सूखा, सोमबीर उर्फ काडू, रोहित, सागर, करण उर्फ कान्नु व अन्य ने मिलकर मेरे भाई के साथ गाली गलौज किया और मेरा भाई भागने लगा तो रोहित, सागर व करण ने मेरे भाई को पकड लिया व सचिन उर्फ सुखा ने अपने हाथ मे लिए असला से मेरे भाई को जान से मारने की नीयत से सिर में गोली मारी जो गोली की आवाज सुनकर मै व मेरे परिवार वाले मौके पर आ गए और हम सभी को आता देख उपरोक्त सभी मौका से भाग गए। जिसकी शिकायत पर थाना उचाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच के दौरान हत्या करने के प्रयास में दो आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोमबीर व सचिन उर्फ सुक्खा वासी उचाना कलां के रुप में हुई है।

 

Hansi News : नारनौंद क्षेत्र के गांव से पंचायती झोटा चोरी, संदलाना गांव से लाखों रुपए की नगदी चोरी

Fatehabad Haryana News : भूना में घर से स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर निकले दो युवक लापता

Railways started 25 trains: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाईं 25 ट्रेन, हिसार-तिरुपति ट्रेन दोपहर 2:10 बजे चलेगी


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading