Verification: b1e7fd82dbe5d790

Jind News In Hindi : पिल्लू खेड़ा मंडी क्षेत्र में महिला ने किया सुसाइड, 20 दिन पहले हुई थी पति की मौत, जाने वजह

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---
Ludana Gaow woman committed suicide in Pillu Khera Mandi area

Jind News In Hindi : जींद जिले के पिल्लू खेड़ा मंडी थाना क्षेत्र के गांव लुदाना में एक महिला ने अज्ञात परिस्थितियों मे सुसाइड कर लिया। करीब 20 दिन पहले ही उसके पति की करंट लगने से मौत हुई थी। महिला के मायका पक्ष के लोगो ने ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

रोहतक जिले के महम चौबीसी के गांव मदीना निवासी विरेन्द्र ने बताया कि वो पांच भाई बहन हैं और उसकी चार बहनें व उनका ईकलौता भाई है। उसकी दूसरे नंबर की बहन पूजा की शादी सन 2015 में जींद जिले के गांव लुदाना निवासी सुरेन्द्र पुत्र नफे सिंह के साथ की थी। शादी के बाद उसकी बहन ने एक बेटे को जन्म दिया। 26-27 मार्च 2025 को उसके जीजा सुरेन्द्र की खेत में बिजली का करंट लगने के कारण मौत हो गई थी। जिसके शव का पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम भी करवाया गया था।

विरेन्द्र ने बताया कि उसके जीजा सुरेन्द्र की मौत के बाद वो करीब 20 दिन तक उसकी बहन व अन्य परिजनों की देखभाल के लिए लुदाना गांव में ही अपनी बहन के घर पर रहा था। इस दौरान तेहरवीं की रस्म के दौरान उसके साथ उसकी बहन के ससुरालजनों ने उसके साथ भी झगड़ा किया और अकसर कहते थे कि उनके बेटे सुरेन्द्र की मौत उसकी बहन पूजा के कारण हुई है। ये बातें उसकी बहन ने उसे खुद भी बताई थी। विरेन्द्र का आरोप है कि उसकी बहन के ससुरालजन आए दिन उसकी बहन पूजा को टार्चर करते रहते थे और वो मना भी करता तो उसके साथ भी झगड़ा करते।

विरेन्द ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वो 16 अप्रैल को अपने घर गांव मदीना जाने लगा तो उसकी बहन पूजा ने कहा था कि उसको बार बार टार्चर किया जा रहा है और उसके जाते ही वो उसे मार देेंगे। उसके जाते ही 17 अप्रैल को उसे सूचना मिली कि उसकी बहन पूजा ने सुसाइड कर लिया है। उसने आरोप लगाया कि उसकी बहन पूजा ने ननंद बोबली, भतेरी, राजो, राजेश, जेठ विरेन्द्र पुत्र नफेसिंह व जेठानी अर्चना के अत्याचारों के कारण किया है।

पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लिया और उसके भाई मदीना महम निवासी विरेन्द्र की शिकायत के आधार पर कारवाई करते हुए उसकी ननंद बोबली, भतेरी, राजो, राजेश, जेठ विरेन्द्र व जेठानी अर्चना के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके मायका पक्ष के लोगों के हवाले कर दिया।

तालाब में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत, फतेहाबाद से आए गोताखोर ने निकाला दूसरे दिन शव,

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, 10 बार सांप से मरवाया डंक, ऐसे हुआ खुलासा,

हिसार जिले के ताजा समाचार,

तोशाम सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, स्कॉर्पियो गाड़ी ने मारी थी विक्की को टक्कर

Leave a Comment