Jind News, Girl missing from village near Jind
Jind News Today : जींद शहर के नजदीकी गांव कंडेला से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बावजूद भी जब लड़की का कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। जैन सदर थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर उसकी भतीजी के गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जींद सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कंडेला गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि 8 दिसंबर की रात को करीब रात को 11:30 बजे उसकी 20-21 वर्षीय भतीजी बिना बताए घर से कहीं पर चली गई है। जब उनकी नींद खुली तो उसकी भतीजी अपनी चारपाई पर नहीं मिली। उन्होंने अपने स्तर पर अपनी भतीजी की काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने अपनी भतीजी की तमाम रिश्तेदारियों को जान पहचान की जगह पर भी तलाश की परंतु वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी भतीजी की उम्र 20-21 साल की है। उसका कद करीब 5 फुट 5 इंच है। जींद सदर थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज करके लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
Latest News Today
जींद में टूटी सुंदर ब्रांच नहर, खेतों के साथ गांव भी जलमग्न, स्कूल की छुट्टी ,
हिसार में सब इंस्पेक्टर का दलाल रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू,
जींद सफीदों मार्ग पर सड़क हादसा, नहीं हुई मृतक की पहचान,
हांसी बाइपास बना लूटेरों का अड्डा, दो गाड़ी चालकों से लूट,
0 thoughts on “Jind News : जींद के नजदीकी गांव से युवती लापता; रात के अंधेरे में घर से गायब”