Verification: b1e7fd82dbe5d790

Jind News : उचाना में खून से लथपथ मिला शव, सिर में चोट के निशान, नहीं हुई मृतक की पहचान

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind News : Body found soaked in blood in Uchana

 

उचाना मंडी से उचाना खुर्द की सड़क पर मिला शव

जींद जिले के उचाना में सड़क किनारे खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक व्यक्ति के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं जिसे आशंका जाहिर की जा रही है की हत्या करके शव को फेंका गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के एरिया में उन आदि करवा रही है और साथ लगते पुलिस थानों में भी इसकी सूचना दे दी गई है।

Jind News : उचाना में खून से लथपथ मिला शव, सिर में चोट के निशान, नहीं हुई मृतक की पहचान

उचाना थाना पुलिस को सूचना मिली कि उचाना कला से उचाना खुर्द जाने वाले सड़क से करीब 10 मीटर दूर खेतों में एक व्यक्ति का खून से लथपथ हालत में सो पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मृतक के सिर में चोट के निशान हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आसपास के एरिया के लोगों से संपर्क किया। साथ ही सोशल मीडिया पर मृतक के फोटो डालकर उसकी पहचान का प्रयास किया। परंतु दोपहर तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई।

पुलिस को यह सूचना उचाना कला से उचाना खुर्द जाने वाले रास्ते पर जब लोग अपने खेतों में पहुंचे तो देखा कि सड़क से करीब 10 मीटर दूर नाली में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी थी। ‌ सूचना मिलते ही डायलॉग दोबारा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी उचाना थाना पुलिस को दी। उचाना में खून से लथपथ हालत में मिले व्यक्ति के शव की सूचना मिलते ही आसपास के गांव में सनसनी फैल गई‌। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मर्डर केस लग रहा है लेकिन मौत के असली कर्म का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी पुलिस यह मानकर चल रही है कि इस व्यक्ति का मर्डर कहीं और किया गया है और बाद में सब को ठिकाने लगाने के लिए इसे यहां खेतों में 10 मिनट दूर सड़क से फेंका गया है। ताकि पुलिस और लोग यह समझें की है एक्सीडेंट के कारण व्यक्ति की मौत हुई है। अगर एक्सीडेंट के कारण व्यक्ति की मौत होती तो वह इतनी दूर खेतों में नहीं गिरता और ना ही उसके अकेले सिर में चोट लगती बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान मिलते। सड़क पर भी ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे यह एक्सीडेंट लगे। पुलिस उचाना कला से उचानापुर जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।

इस संबंध में उचाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उचाना खुर्द के रास्ते पर खेतों में एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक के पास ऐसा कोई कागजात या अन्य दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक व्यक्ति की पहचान के लिए आसपास के गांव में मुनादी करवाई गई है साथ ही उसके फोटो से भी उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। अगर इसकी मौत किसी वाहन की टक्कर से हुई है तो इसके सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान मिलते। पुलिस हत्या और एक्सीडेंट दोनों एंगल से मामले की जांच करने में लगी हुई है।

OP jindal University में ट्रॉली बैग से निकली लड़की, गर्लफ्रेंड को छुपा कर लाया छात्र, ऐसे खुला राज,

हांसी सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर, आंधी में पेड़ गिरने से हादसा,

रोहतक में होटल की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,

Leave a Comment